Swiggy Delivery Boy Viral Video : गुरुग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय जब ग्राहक का सामान डिलीवर करने पहुंचा तो दरवाजे के बाहर रखे जूते उसे कुछ ज्यादा पसंद आ गए। शख्स ने वो जूते को चुरा लिए, जिसकी करतूत कैमरे में कैद हो गई। बताया गया कि घटना 9 अप्रैल को हुई और 11 अप्रैल को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
चोरी करते स्विगी डिलीवरी बॉय का वीडियो वायरल
वीडियो में एक शख्स को स्विगी की टीशर्ट पहने सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा जा सकता है। जब वह ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचा तो बेल बजाई। ग्राहक ने दरवाजा खोला, सामान लिया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद डिलीवरी बॉय की नजर घर के दरवाजे पर रखे जूते पर पड़ी।से
जूते को देखने के बाद डिलीवरी बॉय सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा। हालांकि वह जूता चुराने के लिए फिर से ऊपर आया और अपने गमछे में जूते को छुपा कर वहां से चला गया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल रोहित अरोड़ा नाम के X यूजर ने वीडियो शेयर कर स्विगी से शिकायत की और बताया कि जूता नाइकी कंपनी का था।
गुरुग्राम : स्विगी के डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक के चुरा लिए जूते
---विज्ञापन---◆ डिलीवरी ब्वॉय ने ग्राहक को सामान देने के बाद दरवाजे के बाहर रखे जूते चुरा लिए
Swiggy Delivery Boy | #Swiggy | #Gurugram pic.twitter.com/sbKzONyaAt
— News24 (@news24tvchannel) April 12, 2024
स्विगी की तरफ से तुरंत इस पर जवाब दिया गया और कहा कि इस मामले की जांच हो रही है। हालांकि रोहित ने एक अन्य ट्वीट कर बताया कि स्विगी वालों का कहना है कि वह अपने इस डिलीवरी बॉय को ट्रैक नहीं कर पा रहे हैं। रोहित ने कहा कि ये सिर्फ मेरे जूते की बात नहीं है बल्कि सुरक्षा का मामला है।
Swiggy support called and just said they can’t track their rider. We need to contact their legal team or file a police complaint.
At this point its not about shoes its about safety. The rider was let into the house for delivering goods. Now we all have to think about doing it. pic.twitter.com/QEBaz1PTeC
— Rohit Arora (@_arorarohit_) April 12, 2024
यह भी पढ़ें : Pakistan: पुलिस वालों को सेना के जवानों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वायरल वीडियो में दिखा बेरहम चेहरा
रोहित अरोड़ा ने X पर पोस्ट लिखकर बताया कि स्विगी ने साफ किया है कि वह अपने डिलीवरी बॉय से संपर्क नहीं कर पा रही है। ऐसे में अब हम एक पुलिस शिकायत करने पर विचार कर रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।