Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें शादी से जुड़ी कई वीडियोज देखने को मिलती हैं। यहां बड़ी तादाद में हर रोज विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं। इनमें कुछ को देखकर सचमुच हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो दूल्हा और सालियों से जुड़ा हुआ है। ये वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
दुल्हन के घर वाले जैसे ही दूल्हे से कुछ सुनाने की फरमाइश करते हैं वो शर्माने लगता है। कुछ देर बाद वो सबको काफिया सुनाने लगता है। एक-दो नहीं बल्कि दूल्हे ने कुछ 4 काफिया मेहमानों को सुनाया और उसका हर अंदाज सभी को भा गया। इतना ही नहीं दुल्हन भी उसके इस अंदाज पर फिदा होती नजर आई। मंडप में उसकी काफियों पर जमकर ठहाके लगे।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
दूल्हा सबसे पहले अपनी सालियों पर फिर ससुराल वालों पर तुकबंदी करता नजर आ रहा है। उसके हर काफिये पर जमकर ठहाके लगे। दुल्हन भी टकटकी लगाकर बस अपने दूल्हे के रोमांटिक अंदाज को देखती रह गई। इस वीडियो को weddingsfever नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘जब दूल्हा एक्स्ट्रा चिल करने वाला हो।’