Viral Video: सोशल मीडियो पर आए दिन जानवरों के वीडियोज वायरल होते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मात्रा में सांपों के वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। जिसमें से कुछ वीडियोड तो वायरल भी हो जाते हैं। सांपों के वीडियो को देख हर कोई बस यही प्रार्थना करता है कि उनका पाला कभी भी सांप से न पड़े। लेकिन अगर कभी आपके सामने सांप आ जाए या फिर आपके गले में लिपट जाए तो आप क्या करेंगे। जी हां, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे के गले में सांप लिपटा हुआ नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा अपने घर के अंदर खड़ा नजर आ रहा है। जिसके गले में काले रंग का लंबा और खतरनाक सांप लिपटा हुआ है। ये देख हर कोई हैरान है। वीडियो में बच्चा सांप को देखते ही पहले उसे टच करने की कोशिश करता है फिर उसे देख काफी जोर से चीखता है। उसके चीखते ही वीडियो खत्म हो जाती है।
ये वीडियो देख लोग हैरान है और समझ नहीं पा रहे कि कैसे रिएक्ट करें। वायरल हो रहे इस वीडियो को world_of_snakes नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिस पर लोग जमकर लाइक, कमेंट और शेयर कर रहे हैं। जिसमें कुछ ने बच्चे को निडर कहा तो कुछ ने लकी।