---विज्ञापन---

गजब! पेट्रोल के दाम से परेशान हो कर डाला ‘आविष्कार’, गोबर गैस से चला रहा बाइक

Cow Dung Used As Fuel : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का पेट्रोल की जगह 'गोबर गैस' से बाइक चलाने का दावा कर रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Feb 2, 2024 09:00
Share :
Viral Video Bike Run By Cow Dung
गोबर गैस से चला दी बाइक

Cow Dung Used As Fuel :बढ़ते पेट्रोल के दाम पर खूब राजनीति होती है। महंगाई से परेशान लोग सरकार बदलने की बात करते हैं। पेट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा  कई बार पार चुका है। अब लोग पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे है। इसी बीच एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि गोबर गैस से ही बाइक दौड़ा दी। अब इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो दिखाई दे रहा है कि शख्स एक प्लास्टिक की बोतल को बाइक से बांध रखा है, वहां से एक पाइप गाड़ी के फ्यूल टैंक तक गया है। प्लास्टिक के बोतल में शख्स ने गोबर भरा हुआ है और उसमें से निकलने वाली गैस से बाइक चल रही है। शख्स ने बताया कि उसका यह आईडिया देखकर गाँव के तमाम लोग भी इस जुगाड़ को अपना रहे हैं।

---विज्ञापन---

शख्स बता रहा है कि इसके लिए वह गोबर को प्लास्टिक की बोतल में भरकर लगभग एक महीने के लिए रखता है। इसके बाद वह जब इसमें गैस बन जाती है तो उसे उपयोग में लेता है। शख्स ने कहा कि इसके लिए वह दस बोतलों का उपयोग करता है, एक दिन में एक बोतल खर्च हो जाता है और इससे प्रतिदिन पेट्रोल में खर्च होने वाले 100 रुपये बचा रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा कि यह वीडियो फेक है, क्योंकि इस वीडियो में शख्स ने ना तो अपना नाम बताया है और ना ही गाड़ी का नंबर, अगर सब ठीक था तो नाम और नंबर छुपाने की क्या जरूरत थी? एक ने लिखा कि बोतल में गैस तो है लेकिन क्या सच में ये बाइक गोबर गैस से चल रही है, इसका कोई सबूत नहीं है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : बजट पर ऐसा क्या बोले थे रामदास आठवले, अब वायरल हो गया वीडियो

एक ने लिखा कि गोबर गैस से खाना बन सकता है, बिजली जल सकती है तो शायद बाइक भी चल जाए। एक ने लिखा कि देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक जुगाड़ लगाने वाले लोग भरे पड़े हैं। एक ने लिखा कि समाज में इतना झूठ फैल चुका है, यह बात दिमाग में घुस ही नहीं रही है कि ये सच हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 02, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें