TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: गुजराती लड़की की लिपसिंग पर फिदा हुए लोग…’मेरा दिल यह पुकारे आजा…

Viral Video: पाकिस्तानी गर्ल आयशा के बाद अब ‘मेरा दिल यह पुकारे आजा…’सॉन्ग पर लिपसिंग करती एक गुजराती लड़की जमकर वायरल हो रही है। यह लड़की यूएस में रहती है। वायरल वीडियो में यह किसी कार के अंदर ड्राइवर सीट पर बैठी नजर आ रही है। लड़की लता मंगेश्कर के मशहूर गाने ‘मेरा दिल यह […]

गुजराती लड़की की लिपसिंग पर फिदा हुए लोग
Viral Video: पाकिस्तानी गर्ल आयशा के बाद अब 'मेरा दिल यह पुकारे आजा...'सॉन्ग पर लिपसिंग करती एक गुजराती लड़की जमकर वायरल हो रही है। यह लड़की यूएस में रहती है। वायरल वीडियो में यह किसी कार के अंदर ड्राइवर सीट पर बैठी नजर आ रही है। लड़की लता मंगेश्कर के मशहूर गाने 'मेरा दिल यह पुकारे आजा...'सॉन्ग पर लिपसिंग कर रही है। उसकी लिपसिंग पर लोग फिदा हो रहे हैं। एक बार देखने पर आपकी भी उस पर से नजर नहीं हटेगी। आइए देखिए वीडियो।

cat-eye liner और bold red lip looks की तारीफ

renalchaturvedi नाम के यूजर्स ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वह ग्रे रंग की केप, जैकेट पहने नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में 'मेरा दिल ये पुकारे आ जा...... भीगा भीगा है समा' सॉन्ग चल रहा है। लड़की लिपसिंग के साथ आंखों, चेहरे से भी गाने के बोल को फॉलो कर रही है। लोग लड़की की cat-eye liner और bold red lip looks की चर्चा कर रहे हैं। वीडियो के अंत में उसका आंख मारना हो या फिर खुले बाल गाने और उसकी लिपिसिंग पर सब बेहद फब रहे हैं।
ये भी देखें...Sooryavansham के अमिताभ बच्चन ने भी किया ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर डांस! Video Viral

लोग शेयर कर रहे वीडियाे

अभी तक वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख चुके हैं। 263 से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके है। लोग कमेंट कर लड़की की जमकर तारीफ कर रहे है। कमेट में लोग लड़की को सुंदर, बेहतरीन अदाकारा बता रहे है। हाल ही में पाकिस्तानी गर्ल आयशा का एक शादी में इस गाने पर डांस वायरल हुआ था। जिसके बाद यह गाना ट्रेंड कर रहा है। लोग इस गाने पर रील, शॉर्ट वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में डाल रहे है।


Topics:

---विज्ञापन---