Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पापा के साथ बेड पर बैठी हुई है और दोनों के हाथ में गिटार नजर आ रहा है। पापा-बेटी दोनों ही फिल्म कबीर सिंह का फेमस गाना ‘कैसे हुआ’ गा रहे हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि बच्ची के पिता गाना शुरू करते हैं फिर पीछे से बच्ची गाना शुरू करती है। जैसे ही बच्ची गाना शुरू करती है सभी का ध्यान उस पर चला जाता है।
The little girl saved all her energies for "kaise hua"😂 pic.twitter.com/NeHa38h70Y
— Shivani Rai (@blinking_hasi) August 21, 2022
बच्ची अपने पिता का पूरा साथ देती है। जैसे-जैसे उसके पिता गाते हैं वैसे ही वो भी उनकी पूरी नकल उतारती है और सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है। इस वीडियो को ट्विटर पर shivani rai ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर हर कोई बच्ची का फैन बन गया और तारीफों के पुल बांधने लगा। कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने प्यारे-प्यारे रिएक्शंस दिए हैं।