Ram lakshman in Ayodhya Viral Video : 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के तमाम बड़े मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे। हालांकि धारावाहिक रामायण में ‘राम’ और ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और सुनील लहरी अयोध्या पहुंच चुके हैं। जहां इस जोड़ी का जबरदस्त स्वागत हुआ। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में ‘राम और लक्ष्मण’ के बीच चल रहे मस्ती मजाक को दिखाया गया है। किसी शरारत में ‘राम’ लक्ष्मण के कान खींचते दिखाई दे रहे हैं। सुनील लहरी, अरुण गोविल से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं। सुनील लहरी कह रहे हैं कि गलती हो गई, क्षमा करें। इसके बाद अरुण गोविल माफ कर देते हैं।
वीडियो को खुद रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो में आगे कहा है कि यह है हमारा रिश्ता, 36 साल पहले बना था। सुनील लहरी कहते हैं, आज भी वही रिश्ता है, उतना ही प्यार है और डांट फटकार है।
यदि कलियुग में भी राम लक्ष्मण जैसे भाई हों तो जीवन में सहजता से जी कर संसार की किसी भी विपत्ति से पार पा सकते…
जय श्रीराम 🙏🏼 pic.twitter.com/zo3VJNNWAr---विज्ञापन---— Arun Govil (@arungovil12) January 19, 2024
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर टिप्पणियां कर रहे हैं। एक ने लिखा कि रामायण की पूरी टीम को एक साथ देखने की बड़ी तमन्ना है। पूरी टीम के साथ एक वीडियो आना चाहिए। एक ने लिखा की भाई-भाई का प्यार देखना है तो राम लक्ष्मण का उदाहरण सबसे पहले दिमाग में आता है। एक अन्य ने लिखा कि हम तो इन्हीं के स्वरूप में राम लक्ष्मण को देखते हैं।
यह भी पढ़ें : जब अयोध्या में खुद प्रकट हो गए ‘श्री राम’, खाए शबरी के बेर; लक्ष्मण और सीता भी थे साथ
बता दें कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 18 जनवरी को गर्भगृह में राम लला की प्रतिमा को स्थापित किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है।