---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘पहले मेरे भटूरे पकड़ो यार…’ लिफ्ट में फंसे शख्स को बचाने पहुंचे लोग तो कही ये बात, वायरल हो रहा वीडियो

Noida Lift Video Viral: नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे एक शख्स का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Published By : News24 हिंदी Dec 16, 2023 21:30
Noida Lift Video Viral

लिफ्ट में खराबी के कारण आपने तमाम लोगों के फंस जाने के बारे में सुना होगा। लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार विवाद हो चुका है, कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन लोग एक लिफ्ट में फंस गए। जब उन्हें कुछ लोग निकालने पहुंचे तो एक शख्स ने कहा कि पहले मेरे भटूरे पकड़ो।

बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के किसी सोसाइटी का है, जहां तीन लोग एक साथ लिफ्ट में फंस गए। दो लोगों के दोनों हाथ में खाने की प्लेट दिखाई दे रही है। लिफ्ट में फंस जाने के बाद उन्हें कुछ लोग निकालने के लिए पहुंचे। लिफ्ट फ्लोर के बीच में फंसी हुई थी। लोग इस बात पर बहस करने लगे कि लिस्ट फंसी क्यों? तभी अंदर खड़े एक शख्स ने कहा कि ‘पहले भटूरे पकड़ों यार !’

---विज्ञापन---

लिफ्ट में फंसे शख्स ने नीचे खड़े लोगों से कहा कि पहले मेरे भटूरे पकड़ो यार। यह सुनकर सभी को हंसी आ गई। कुछ लोगों ने आगे जाकर प्लेट को पकड़ लिया और एक एक कर लिफ्ट में फंसे तीनों बाहर निकल आए। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं।

एक ने लिखा कि प्राण जाए पर भटूरे ना जाएं। एक ने लिखा कि मैं तो उस दिन वहीं पर था। इसमें से एक ने यह भी कहा था कि यार मेरे भटूरे ठन्डे हो गए। एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि अगर कोई लिफ्ट में फंसे तो सबसे पहले बूढ़े बच्चे और छोले भटूरे को बाहर निकालें। एक अन्य ने लिखा कि यार इतनी जल्दी थी वही पर खा लेते, फिर निकलते। एक ने लिखा कि यह ऐसा इंसान है जिसका फोकस केंद्रित है कि भटूरा नहीं निकलना चाहिए।

बता दें कि इस वीडियो को @sachkadwahai नाम के इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है, इस वीडियो को 4 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो को एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

First published on: Dec 16, 2023 09:30 PM

संबंधित खबरें