रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म और पटरी पर सिर्फ भारत के लोग ही स्टंट नहीं करते, बल्कि ऐसा करने वाले दुनिया के हर कोने में हैं। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रेलवे पटरी पर कुर्सी और टेबल लगाकर चाय पीने बैठ गया और तभी ट्रेन आ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे पटरी पर कुर्सी और टेबल लगाकर चाय और सिगरेट पी रहा है। ये स्टंट करने में एक शख्स भी उसकी मदद कर रहा है। हालांकि इस दौरान उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आ गई, जिस पर यह शख्स बैठा हुआ था।
हालांकि ट्रेन शख्स के एक दम करीब आकर रुक गई और दुर्घटना नहीं हुई। शख्स ने टिक टोक वीडियो बनाने के लिए इस स्टंट को अंजाम दिया था। हालांकि इसके बाद शख्स पर कार्रवाई की गई और उसे रेलवे ट्रैक ब्लॉक करने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई।
TikToker sentenced to 3 years in prison for blocking tramway traffic just to record a TikTok video. pic.twitter.com/yVby46D1IB
---विज्ञापन---— humans without context (@HumansNoContext) January 22, 2024
घटना पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यही। मिली जानकारी के मुताबिक घटना मोरक्को में हुई थी। टिक टोक बनाने के लिए ट्रेन को रोकने का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स की भी टिप्पणियां आ रही हैं।
यह भी पढ़ें : ऊंचाई पर पहुंचते ही बिगड़ी लड़की की हालत, ‘श्री राम’ को करने लगी याद
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ट्रेन को रोकना ही नहीं चाहिए था। इससे कम सजा इन्हें मिलनी ही नहीं चाहिए। एक ने लिखा कि अच्छा हुआ कि भारत में टिकटोक बैन हो गया, वरना यहां भी यही सब होता। एक ने लिखा कि अपनी जान की परवाह किए बिना कैसे कोई इस तरह का स्टंट कर सकता है? इसे तो आजीवन जेल में डालना चाहिए।