नई दिल्ली: कछुआ अकसर अपनी धीमी चाल और सुस्त होने के लिए जाना जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा कछुआ वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने इस नेचर से बिलकुल अलग है। यह कछुआ सरपट दौड़ता है और यह बिलकुल भी सुस्त नहीं। यह Viral Video लोगों को बेहद पसंद आ रही है।
Never knew they were that fast.. pic.twitter.com/ckOMDXkOoU
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 8, 2022
इस Viral Video के अब तक 1.3 मिलियन व्यू हो चुकें हैं। अब तक इस वीडियो पर करीब 451 कमेंट हो चुकें हैं। लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा है। किसी को यह वीडियो देखकर अच्छा लगा। कोई बोला वीडियो अच्छी लगी, आज का दिन बन गया।
इस वीडियो को अभी तक कुल 3897 लोग रीट्वीट कर चुकें हैं। करीब 38 हजार लोग इसे लाइक कर चुकें हैं। Viral Video में एक कछुआ झील के पास धूप सेकता दिख रहा है। धूप का आनंद लेते हुए वह झील की तरफ बढ़ता है। लेकिन वह अकसर आपने कछुए को धीरे-धीरे रेंगते देखा होगा। लेकिन यह कछुआ दौड़ाता हुआ झील में कूदा।