यह एक ज्ञात तथ्य है कि बंदरों को केला खाना बहुत पसंद है, क्योंकि यह उनके पसंदीदा खाद्य पदार्थों में से एक है। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर को केला खाते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो (Monkey Eating Banana Video) इसलिए खास है क्योंकि ये बताता है कि इंसान ही नहीं बंदरों की भी खाने में च्वाइस होती है।
जानवर की अपनी खासियत होती है, लेकिन बंदरों को अपनी होशियारी के लिए जाना जाता है। कहते हैं इनका दिमाग बिल्कुल इंसानों की तरह ही काम करता है। जनाब सिर्फ दिमाग ही नहीं, इनकी खाने-पीने की च्वाइस और तरीका भी बाकी जानवरों से अलग होता है। आपने सुना होगा कि बंदरों को केला बेहद पसंद होता है, लेकिन शायद ही कभी गौर किया हो कि ये केले को यूं ही नहीं खाते।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया और उसका बच्चा कहीं से एक केलालेकर आए हैं। बच्चा केले को खाने के लिए मचल रहा है, लेकिन बंदरिया अपना पूरा वक्त इसे छीलने और साफ करने में लगाती है। वो पहले तो छिलका हटाती है और फिर एक-एक रेशा निकालकर फेंकती है। इतना ही नहीं वो उस रेशे को बच्चे से दूर कर देती है, ताकि वो इसे नहीं खा सके। आखिरकार जब केला पूरी तरह से साफ हो जाता है, तब बंदरिया इसे खाना शुरू करती है।
देखें वीडियो
Monkeys dont like the stringy bits on bananas either😊
---विज्ञापन---— Tansu Yegen (@TansuYegen) July 25, 2022
इस वीडियो को Tansu YEĞEN नाम के यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे 13.9 मिलियन यानि 1.3 करोड़ लोगों ने देखा है और 8 हज़ार लोगों ने पसंद किया है। बंदरों के बारे में यूं तो तमाम रोचक तथ्य हैं, लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि बंदर अकेला ऐसा जानवर है, जो केले को छिलके के साथ नहीं खाकर छीलकर खाता है।