Man rides Mumbai Metro with his cycle: दिल्ली मेट्रो से आए दिन कई अजीबो गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं। इसी कड़ी में अब मुंबई की मेट्रो से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। यहां पर एक शख्स मेट्रो में साइकिल लेकर पहुंच गया। इस वीडियो को शख्स ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
हर्षित अनुराग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि मुंबई की हलचल भरी सड़कों पर साइकिल चलाना और इसे मेट्रो की सवारी के साथ जोड़ना एक रोमांचक अनुभव है! शहर के ट्रैफिक से निपटना और फिर अपनी साइकिल से मेट्रो स्टेशनों तक बिना रोक टोक के सफर करना एक अनोखा रोमांच है। आपको शहर के विभिन्न हिस्सों का पता लगाने, स्थानीय संस्कृति का आनंद लेने और जीवंत वातावरण का आनंद लेने का मौका मिलता है। यह शहरी अन्वेषण और फिटनेस का एक आदर्श मिश्रण है।
मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर साइकिल ले जाने की सेवा उपलब्ध
वीडियो की शुरुआत में शख्स को स्टेशन के काउंटर से मेट्रो टिकट खरीदते हुए और बाद में एस्केलेटर से अपनी साइकिल को प्लेटफॉर्म पर ले जाते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह मेट्रो में अपनी साइकिल को लेकर चढ़ जाता है और उसे डेडिकेटेड स्टैंड पर पार्क कर देता है। इसके बाद अनुराग बगल में एक फोल्डेबल सीट पर बैठ जाता है। अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर वह मेट्रो से उतरता है और प्लेटफॉर्म पर अपनी साइकिल को चलाकर ले जाता है। अनुराग ने बताया कि मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर साइकिल ले जाने की सेवा उपलब्ध है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
बता दें कि इस वीडियो को कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। तब से इसे लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स की कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि भाई सचमुच ट्रांसपोर्टिंग के लिए एक ट्रांसपोर्टिंग वाहन को एक ट्रांसपोर्टिंग वाहन में ले जा रहा है। वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि भाई इस मेट्रो सुविधा का उपयोग करने के लिए बिलकुल सीरियस था। इसके साथ ही तीसरे यूजर्स ने पूछा कि भाई क्या मेट्रो में बुलेट भी ले जा सकते हैं क्या?