Viral Video : सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जो हमारे समाज की सोच को आइना दिखाते हैं तो कुछ लोगों के आचरण और व्यवहार की पोल खोलते हैं। इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल एक कार्यक्रम में अपनी बेटी के साथ शामिल होता दिखाई दे रहा है।
कायर्क्रम में हुई दुर्घटना और फिर…
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल अपनी बेटी को एक ट्रॉली में लेकर कार्यक्रम में पहुंच रहा है। इस दौरान पटाखे फोड़े जा रहे हैं और लोग खुशियां मना रहे हैं लेकिन तभी एक दुर्घटना हो गई। दरअसल पटाखे में विस्फोट हो गया और आग पति-पत्नी की तरफ बढ़ गई।
वहीं बच्ची की तरफ भी चिंगारी गई और वह रोने लगी। हालांकि पति ने बच्ची को उठाने या बचाने की जगह अपनी पत्नी को बचाने लगा। बच्ची रोती रही और पति-पत्नी एक दूसरे को संभाल रहे थे। तभी एक महिला (संभवतः बच्ची की दादी) आगे आई और बच्ची को गोद में लिया।
देखिए वीडियो
---विज्ञापन---View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ये लोग खतरनाक, अपरिपक्व और गैर-जिम्मेदार माता-पिता हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये तो मोए-मोए हो गया यार ! एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये लोग आज के जनरेशन के माता-पिता हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रेन में सोते-सोते सिपाही ने कर दिया पेशाब, भीग गई नीचे बैठी महिला
एक ने लिखा कि ऐसे लोगों की जिंदगी में फोटो, वीडियो, रील्स ही सब कुछ होता है। इन लोगों का खुद का बचपना नहीं गया, ये बच्चे कैसे पालेंगे? एक ने लिखा कि मैं तो दादी मां को देख रहा हूं, जो पीछे से दौड़ कर आईं और बच्ची को उठा लिया । एक ने लिखा कि ये लोग मुझे गैरजिम्मेदार माता-पिता दिखाई दे रहे हैं।