TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: हरियाणवी छोरियों ने ‘रूप तेरा सपनी दे डंक वरगा’…सॉन्ग पर ऐसी मटकाई कमर, फैंस बोले- लठ्ठ गाड़ दिया

Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों डांस वीडियो दबकर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाबी गाने पर तीन हरियाणवी छोरियों का डांस वीडियो जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में ‘रूप तेरा सपनी दे डंक वरगा’…सॉन्ग पर तीन लड़कियों ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि यह वीडियो इंटरनेट पर […]

girls dance viral
Viral Video: सोशल मीडिया (social media) पर इन दिनों डांस वीडियो दबकर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाबी गाने पर तीन हरियाणवी छोरियों का डांस वीडियो जमकर देखा जा रहा है। इस वीडियो में ‘रूप तेरा सपनी दे डंक वरगा’…सॉन्ग पर तीन लड़कियों ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि यह वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचाए हुए है। आइए पहले आप भी देखिए यह वीडियो।

एक कमरे में तीन लड़कियां

वीडियो में एक कमरे में तीन लड़कियां दिख रही हैं। पीछे से पंजाबी गायक बलबीर बापोराय का 'दे ले गेरा गाना' बज रहा है। इस दौरान जब इस गाने के बोल 'रूप तेरा सपनी दे डंक वरगा' आता है तो तीनों लड़कियों नाचने लगती हैं। लड़कियां वीडियो में जमकर ठुमके व कमर लचकाते नजर आ रही है। तीनों लड़कियां हॉट डांस मूव्य करते हुए एन्जॉय करती दिख रही है। ये भी देखें...Viral Video: गुजराती लड़की की लिपसिंग पर फिदा हुए लोग…’मेरा दिल यह पुकारे आजा…

74 हजार से अधिक लाइक

इस इंस्टाग्राम रील को अब तक 74 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसे reel haryana नामक अकाउंट से अपलोड किया गया है। देखने वाले लोग तीनों लड़कियों की अदाओं की तारीफ कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे है। लोग इसे शेयर कर रहे है। सोशल मीडिया पर यह वीड़ियो बेहद पसंद किया जा रहा है। लड़कियों ने ब्लैक और व्हाइट रंग की हॉट ड्रेस पहनी हुई है।  


Topics:

---विज्ञापन---