---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘ऊई बाबा’ गाने पर बच्ची ने लगाए ठुमके, देख लोग बोले- इतना प्यारा डांस ऐसा तो मै कभी न कर पाऊं

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे वह रेलवे प्लेटफार्म पर अल्का याग्निक के गाने ऊई बाबा पर थिरकती हुई नजर आ रही है।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Dec 15, 2023 17:26

Viral Video: आजकल वायरल होने के लिए लोग सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड़ करते रहते है। कभी डांस, कभी गाने का,खाने के रेसिपी आपको सब तरह से वीडियो सोशल वीडियों पर मिलेंगे। सोशल मीडिया मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञान देने का भी प्लेटफार्म है। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें  फिल्म जुदाई से अलका याग्निक के ‘ऊई बाबा’ गाने की धुन पर नाचती हुई एक छोटी लड़की का वीडियो देखा जा रहा है। बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @aadhayasree__did ने शेयर किया है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची रेलवे प्लेटफार्म पर बेहद खूबसूरती से डांस करती नजर आ रही है।

यह भी पढ़े: यहां बिना किसी स्टाफ के चलता है पूरा रेस्टोरेंट, फूड ब्लॉगर का वीडियो हुआ वायरल

---विज्ञापन---

 

वीडियो में आप साफ देख सकते है कि छोटी बच्ची कैसे गाने के एक-एक शब्द पर डांस के मूव्स मिलाती नजर रही है। इस वीडियो की हर कोई तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़े: “गुलाबी शरारा” गाने की धुन पर टीचर ने बच्चों के साथ लगाए ठुमके, देख लोग बोले- हमें भी स्कूल में चाहिए दाखिला

हजारों से ज्यादा मिले लाइक्स

बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।  इस वीडियो को अभी तक 1,493,504 लाइक और हजारों कमेंट्स मिल चुके है। लोग बच्ची के डांस की खूब तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “बहुत प्यारी बच्ची है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वाह बढ़िया , सोशल मीडिया सीखने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। बच्चों को इस तरह से डांस सीखने के लिए प्रेरित किया है। एक यूजर ने कहा, “वाह…छोटी बच्ची का अद्भुत डांस कमेंट करते हुए कहा कि बच्ची कितनी खूबसूरती से डांस कर रही है। इस वीडियो पर एक लड़की ने कमेंट करते हुए कहा कि wow कितने प्यारे मूव्स है ऐसा डांस तो मै कभी न कर पाऊंगी।

First published on: Dec 15, 2023 05:26 PM

संबंधित खबरें