Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि कुत्ते और इंसान की दोस्ती व मस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ता इंसानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहा है। नेट की एक तरफ दो लोग हैं और दूसरी तरफ एक व्यक्ति कुत्ते के साथ है। यह चारों मिलकर वॉलीबॉल खेलते हुए दिख रहे हैं। यह कुत्ता वॉलीबॉल खेलने में इतना पारंगत है कि वह बॉल को बिल्कुल भी नीचे नहीं गिरने देता। करीब 21 सेकेंड के इस वीडियो में आखिरकार जीत भी उस टीम की होती है, जिसमें एक खिलाड़ी कुत्ता है।
This volleyball-playing dog reminds us why we love sports #CommonwealthGames2022 #SportsNews pic.twitter.com/sRzpJYKcHS
— Lalit Tiwari (@lalitforweb) August 4, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। दोनों की दोस्ती का ये वीडियो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है। साथ ही इसे लोग काफी ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। आप भी इंसानों और कुत्ते का वॉलीबॉल खेलते हुए यह वीडियो देखें और इस दोस्ती व जुगलबंदी का लुत्फ लें।