---विज्ञापन---

यात्रियों को ट्रेन के फुटबोर्ड पर नहीं खड़े होने देता ये कुत्ता, इंटरनेट यूजर्स ने उठाई रेलवे में नौकरी देने की मांग

Dog Ensures No Travelling on Footboard in Train Video : इस वीडियो में कुत्ता ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों को वहां बैठने नहीं देता और बारी-बारी से उन्हें अंदर जाने के लिए मजबूर कर देता है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 30, 2023 22:13
Share :
Dog Ensures No Travelling on Footboard in Train

Dog Ensures No Travelling on Footboard in Train Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक कुत्ता सुरक्षा की समझ को लेकर हीरो बन गया है। वीडियो में यह कुत्ता चलती ट्रेन के साथ दौड़ता दिखता है और ऐसा लगता है कि जो यात्री दरवाजे पर खड़े या बैठे हैं उन्हें अंदर जाने के लिए कह रहा है।

https://twitter.com/Ananth_IRAS/status/1740726731617730687

इस वीडियो को भारतीय रेलवे के एक अधिकारी आनंत रूपनगुडी ने एक्स पर शेयर किया है और बताया है कि ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठकर यात्रा करना कितना खतरनाक है। बता दें कि कई लोग इसी तरह से ट्रेन में यात्रा करते हैं जिसके चलते वह कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं।

अनंत रूपनगुडी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फुटबोर्ड ट्रैवलिंग के खिलाफ अभियान में सबसे अच्छा सहयोग। इस कुत्ते के व्यवहार ने इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी क्यूरियोसिटी जगा दी है। इसके साथ ही यूजर्स इस कुत्ते को रेलवे में सिक्योरिटी की नौकरी देने की मांग भी उठा रहे हैं।

वीडियो पर आए करीब डेढ़ लाख व्यूज

इस वीडियो को अभी तक 1.48 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस पर एक यूजर ने लिखा कि इस कुत्ते को रेलवे में नियुक्ति दे दी जानी चाहिए। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि सैलरी डिस्कस कर लो सर। यह कुत्ता रेलवे को निराश नहीं करेगा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि इसे ईनाम मिलना चाहिए।

First published on: Dec 30, 2023 10:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें