Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो देख लोग अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं। इस वीडियो में एक कुत्ता छज्जे पर खड़ा रहता है जिसे उस पर से उतरने के लिए कुछ नहीं मिलता। वो काफी देर तक सोचता है कि आखिर छज्जे से कैसे उतरे। तभी उसे वहां पर एक सीढ़ी नजर आती है और वो उस सीढ़ी पर से ऐसे उतरता है जैसे कि कोई इंसान हो। वो एक-एक कदम ऐसे रखता है जिसे देख हर कोई हैरान है।
Smart dog#Viral pic.twitter.com/reynSDit4E
— Raktim Saikia (@iamraktim21) August 29, 2022
आखिर में कुत्ता सीढ़ी से उतर ही जाता है। वायरल हो रहा ये मजेदार वीडियो ट्विटर पर Raktim Saikia नाम से शेयर किया गया है। जिसे अभी तक काफी लाइक्स मिल चुके हैं और साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।