---विज्ञापन---

कंडोम, तंबाकू और पत्थर के बाद अब समोसे में मिलीं मरी हुई चींटियां, वीडियो वायरल

Delhi College Samosa Viral Video : वायरल वीडियो दिल्ली के एक कॉलेज का है, जहां की कैंटीन के समोसे में मरी हुई चींटियां मिलीं हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया था, जहां समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू के टुकड़े मिले थे।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Apr 13, 2024 18:12
Share :
Dead-ants-found-in-samosa

Delhi College Samosa Viral Video : हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू के टुकड़े मिले। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज के समोसे का वीडियो वायरल है।

समोसे में मिलीं चींटियां

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि समोसे में बड़ी संख्या में मरी हुई चींटियां हैं। वीडियो शेयर कर बताया गया है कि ये समोसा दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन का था, जिसके अंदर मरी हुईं चींटियां पाई गईं। वीडियो शेयर कर यह भी कहा गया कि कैंटीन से कुछ भी खाने पीने का सामान ना खरीदें।

पोस्ट शेयर कर लिखा गया है कि मैंने और मेरे दोस्त ने दयाल सिंह कॉलेज की कैंटीन से समोसा खरीदा, जिसमें चींटीं मिलीं। इस पोस्ट को शेयर लोगों से कैंटीन से दूर रहने की सलाह दी गई है। हालांकि इस पोस्ट पर लोगों के तंज भरे कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक ने लिखा कि भाई इतने ध्यान से देखने की जरूरत क्या है, उन्हें जीरा समझ कर खा लिए होते। एक ने लिखा कि मैं तो वीडियो ना बनाता भाई, क्योंकि मैं तो नॉनवेज खाता हूं। एक अन्य ने लिखा कि समोसे के साथ एक्सट्रा प्रोटीन मिल रहा है और क्या चाहिए भाई!

यह भी पढ़ें : समोसे में मिले कंडोम, तंबाकू और पत्थर, सामने आई कैंटीन मालिक की सच्चाई

एक अन्य ने लिखा कि देश के शैक्षणिक संस्थानों में जब इस कदर लापरवाही बरती जा रही है तो अन्य जगहों का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक अन्य ने लिखा कि इस कैंटीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक अन्य ने लिखा कि खाने के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती ना, इसीलिए ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।

First published on: Apr 13, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें