TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Viral Video: क्यूट पपी ने शीशे में चेक की अपनी लुक्स, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप 

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने एक से एक क्यूट पपी देखें होंगे। लेकिन यह वायरल वीडियो ऐसे पपी की है जो क्यूट होने के साथ अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस भी है। वह कैसा दिख रहा है इसे शीशे में देखता है। “How do I look?” 😂---विज्ञापन--- 🎥 IG: lambo_the_shiba https://t.co/keeXHifx6f — Buitengebieden […]

पपी खुद को शीशे में देखता हुआ
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने एक से एक क्यूट पपी देखें होंगे। लेकिन यह वायरल वीडियो ऐसे पपी की है जो क्यूट होने के साथ अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस भी है। वह कैसा दिख रहा है इसे शीशे में देखता है।   Viral Video में पपी शीशे के सामने आकर खेलने लगता है। वह शीशे में देखकर अपने लुक्स चेक करता है। पहले आगे से फिर पीछे से अपने लुक्स को देखता है। कहीं से दिखने में उसके बाल व पूंछ खराब तो नहीं दिख रही यह चेक करता है। अभी तक इस Viral Video को करीब 11 मीलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। तकरीबन 61.3k लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा 8200 से अधिक लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। 600 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। कमेंट में लोग पपी की तारीफ कर रहें हैं। पपी को काफी प्यार दे रहें हैं।


Topics:

---विज्ञापन---