Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता नजर आ रहा है जो बेहद ही क्यूट है। उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो कितना शांत है। वीडियो में उसे बाल कटवाते हुए देखा जा रहा है। वो बाल इतने शांती से और मन से कटवा रहा है जिसे देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि वो एक डॉगी है। ये वीडियो देख लोग काफी ज्यादा हैरान है और कुत्ते की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
how corgis get haircuts pic.twitter.com/1qKwUvchhD
— ᴘᴀᴠʟᴏᴠ ᴛʜᴇ ᴄᴏʀɢɪ (@PAVGOD) August 18, 2022
---विज्ञापन---
इस वीडियो को ट्विटर पर @PAVGOD नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन दिया है- “कॉर्गिस कैसे बाल कटवाते हैं।” इस वीडियो ने हर एक लोग का दिल खूब जीता है। इस वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या तेजी से बढ़ ही रही है। शेयर को हजारों लाइक्स भी मिले हैं।
अभी पढ़ें – वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें