Chinese Rocket Launch Viral Video : ये तो आपने कई बार सुना होगा कि चीनी सामान की कोई गारंटी नहीं, चले तो चांद तक और ना चले तो रात तक! हाल ही चीन में रॉकेट लॉन्च के बाद हुई दुर्घटना के बाद इस कहावत की चर्चा होने लगी है। चीन और फ्रांस मिलकर 22 जून को संयुक्त रूप से प्रक्षेपित उपग्रह को अंतरिक्ष भेज रहे थे लेकिन लॉन्च होने के बाद रॉकेट का एक हिस्सा रिहायशी इलाके में आकर गिरा, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।
चीन और फ्रांस के साझा प्रोग्राम में लांग मार्च 2-सी रॉकेट की लॉन्चिंग हुई और इसके कुछ ही देर बाद रॉकेट का एक हिस्सा रिहायशी इलाके के पास आकर गिरा। जानकारी के अनुसार, स्पेस वैरिएबल ऑब्जेक्ट्स मॉनिटर (एसवीओएम) नामक उपग्रह के साथ चीनी अंतरिक्ष यान ने शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च हुआ लेकिन लॉन्चिंग के बाद बूस्टर धरती पर आ गिरा।
लॉन्च होते ही जमीन आ गिरा रॉकेट का हिस्सा
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रॉकेट को आबादी वाले क्षेत्र में गिरते हुए दिखाया गया है। जानकारी के मुताबिक, लॉन्ग मार्च 2C में नाइट्रोजन टेट्रोक्साइड और अनसिमेट्रिकल डाइमेथिलहाइड्राजिन (UDMH) का हाइपरगोलिक मिश्रण इस्तेमाल किया जाता है, ये इंसानों के लिए जानलेवा होता है। रॉकेट को नीचे आता देख अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
🙀 Behind the scenes of SVOM launch https://t.co/Fcc0OAY3ac pic.twitter.com/5fiM4oz2GY
---विज्ञापन---— China ‘N Asia Spaceflight 🚀𝕏 🛰️ (@CNSpaceflight) June 22, 2024
सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रॉकेट के एक हिस्से को नीचे आता देख लोग भाग रहे हैं। सड़क पर साइकिल गिरी हुई दिखाई दे रही है। जब रॉकेट का हिस्सा जमीन पर गिरा तो लोगों को लगा कि विस्फोट हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : बच्चों पर आफत आने का खौफनाक वीडियो! 60 की स्पीड से आया तूफान, शेड गिरा और मच गई चीख पुकार
हालांकि चीन ने अपने इस मिशन को सफल बताया और कहा कि तारों के सबसे दूरवर्ती विस्फोटों का अध्ययन करने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली उपग्रह सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंच गया है। हालांकि अब इस मिशन पर लोग सवाल उठा रहे हैं और रॉकेट के गिरने के बाद इसे चाइनीज माल बताकर मजे ले रहे हैं।