Viral Video : मां और बेटे का रिश्ता सबसे प्यारा होता है। कई बार बच्चे अपनी मां के साथ मजेदार प्रैंक या हंसी मजाक करते हैं। ऐसे ही एक मासूम से बच्चे ने सो रही मां के साथ ऐसा मजाक किया कि मां की सांस अटक गई। वह बिस्तर से कूद पड़ीं और फिर जमीन पर बैठकर रो पड़ी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर के बाद लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला बेड पर गहरी नींद में सो रही है। इसी बीच बच्चा अपने हाथ में एक मेंढक पकड़कर बेडरूम में दाखिल होता है और फिर उसे अपनी मां के चेहरे पर रख देता है। पहले महिला को एहसास नहीं हुआ लेकिन कुछ देर बाद जब उसे कुछ अजीब सा लगा तो उसने चेहरे से मेंढक को हटाने की कोशिश की तो वह चौंक गई।
बेड से कूदी, रोने लगी महिला
महिला ने अजीब सा जानवर अपने चेहरे पर देखते ही डर गई। उसे दूर फेंककर बेड से नीचे उतर गई। नीचे उतरकर वह बुरी तरह रोने लगी जबकि बच्चा अपनी शरारत पर हंस रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
OMG a boy who wants to show his mother the frog he caught in the garden gives her the shock of her life. 😂pic.twitter.com/k2fnMX7JbR
---विज्ञापन---— The Figen (@TheFigen_) February 13, 2025
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि वीडियो को महिला का पति और बच्चे का पिता रिकॉर्ड कर रहा था। इसके बाद तो उसकी हालत खराब होने वाली है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे लगता है कि उसके पिता ने मेंढक को पकड़ा और बच्चे को देते हुए कहा कि वह मां के पास रख दे ताकि उसे डराया जा सके। उसे नहीं पता था कि उसकी ये हरकत तलाक करवा सकती है।
यह भी पढ़ें : Viral Video : ट्रेन में भिड़े आर्मी और पुलिस के जवान, 200 रुपये के लिए हुई तू-तू मैं-मैं
एक अन्य ने लिखा कि मेरे भाई ने मेरी मां के साथ ऐसा तब किया जब वह टूटे हुए पैर के साथ बिस्तर पर थी। वह चाहता था कि उसे बेहतर महसूस कराने के लिए एक उपहार मिले। एक अन्य ने लिखा कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है और बस मजाक के लिए रिकॉर्ड किया गया है।