Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है। कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं। वहीं आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि दोस्ती हो तो ऐसी हो वर्ना ना हो। दरअसल, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खरगोश और बिल्ली एक दूसरे के साथ मस्ती करते देखें जा रहे हैं। ये वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नन्ही बिल्ली और खरगोश को देख सकते हैं। ये दोनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे हैं और आपस में बहुत मस्ती कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि लोग इसे एक-दूसरे के साथ भी खूब शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडियाा के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप नन्ही बिल्ली और नटखट खरगोश को बेड पर मस्ती करते देख सकते हैं। बिल्ली, खरगोश का पीछा करने में लगी रहती है और उसे पकड़ नहीं पाती। वहीं खरगोश भी बिल्ली को बुरी तरह से थका देता है।
Kitten chasing a bunny.. 😅 pic.twitter.com/FPFfWv5Svf
---विज्ञापन---— Buitengebieden (@buitengebieden) August 2, 2022
खरगोश और बिल्ली के बीच गजब की दोस्ती दिख रही है। ऐसा कम ही होता है कि दो अलग-अलग जानवरों के बीच ऐसा रिश्ता देखने को मिले। वाकई में ये वीडियो काफी खास है। दोनों ही जानवरों की मासूमियत को देख आपका दिल भर आएगा।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। महज 13 घंटे पहले ही इस वीडियो को शेयर किया गया और इसे अभी तक 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है। 75 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है।