Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आती रहती हैं। इन दिनों दो शेरों के हमले की वीडियो ने सबको हैरान कर रखा है। आज की दुनिया में लोगों में भारी उत्साह रहता है। लोग अपनी बेतहाशा कल्पनाओं को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के रहने वाले एक व्यक्ति ने दो शेरों को अपने पालतू जानवर के रूप में रखा हुआ था। हालांकि, वह शेर अब वहां रहने वाले लोगों की ही जान के दुश्मन बन गए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी पर दोनों शेर किस कदर हमला कर रहे हैं। वह उसको मारना चाहते हैं। बताया गया कि जिस शख्स ने इन शेरों को पाल रखा था, उसने अपने दोस्त को भी शेरों के साथ खेलने को बुलाया। हालांकि, वह खेल जानलेवा हो गया और वीडियो में दिख रहे आदमी को जान बचाना भारी पड़ गया।
आखिर कैसे बची जान
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वीडियो को देखकर दुनिया भर के लोग हैरान हैं और चिंतित हैं। आप देखेंगे कि कैसे एक शेर पहले हमला करता है और फिर दूसरा शेर भी तुरंत भागकर उस आदमी के पास पहुंच जाता है। वीडियो के अंत में वहां मौजूद एक अन्य शख्स उस व्यक्ति की जान बचाता है। एक शेर तो शख्स के बिलकुल ही नजदीक था, जिसे वह आदमी अपनी पूरी जान लगाकर हाथ से दूर रखा हुआ था।
समय पर बचाव के कारण शेर के हमले से शख्स को बचा लिया गया। लोगों ने इस वीडियो पर तमाम कमेंट किए। एक ने तो कहा, ‘अगर मैं वहां होता तो मेरा क्या होता।’ वहीं, एक ने कहा कि क्या बात है रॉकी भाई।