Train Fight Viral Video : ट्रेन में कई बार मारपीट, लड़ाई झगड़े और बवाल देखने को मिलते हैं लेकिन एक पुलिसकर्मी और आर्मी के जवान के बीच शायद ही कभी गर्मागर्म बहस देखने को मिली। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RPF और आर्मी जवान के बीच तीखी बहस हो रही है और दोनों ट्रेन में ही एक दूसरे के साथ तू-तू मैं-मैं कर रहे हैं। आखिर इसके पीछे का कारण क्या है?
वायरल वीडियो अमृतसर एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। आर्मी जवान ट्रेन में मौजूद RPF जवान पर आरोप लगा रहा है कि उसने एक शख्स से 200 रुपये वसूले हैं। वहीं जब पुलिस वाले से आर्मी जवान ने वीडियो बनाते हुए इस पर सवाल पूछा तो वह भड़क गया और आर्मी जवान से ही सवाल पूछने लगा कि मैंने किससे पैसे लिए हैं, उसको बुलाकर लाओ।
जब आर्मी जवान ने उस शख्स को बुलाया तो पुलिसकर्मी कहने लगा कि ये नशेड़ी और गंजेड़ी है। ये तो हंगामा करने आया था। इसके बाद पुलिसकर्मी उस शख्स को खींचकर ले जाने लगा लेकिन आर्मी जवान ने इसका विरोध किया। हालांकि इस विरोध का कोई फायदा नहीं हुआ और RPF का जवान दबंगई दिखाते हुए शख्स को घसीटने लगा।
Kalesh b/w a Indian Army Guy and a Police-man inside Indian Railways over taking ₹200 from a passenger (Context in the clip)
pic.twitter.com/dbAjT2olDc---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 14, 2025
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पुलिस वाले को सेना के एक जवान ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसने गलत व्यक्ति से पंगा ले लिया। एक अन्य ने लिखा कि ₹200 के लिए इतना हंगामा? भाई, इनका भी यूपीआई चालू करवा दो, डायरेक्ट अकाउंट में डाल देंगे।
यह भी पढ़ें : चलती मेट्रो में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, महीनों से लापता थी ‘मां’
एक अन्य ने लिखा कि आर्मी के जवान ने सही किया, ऐसे पुलिसवालों ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक ने लिखा कि जब अंदर ही भ्रष्टाचारी बैठे हैं तो आर्मी वाले कर भी क्या लेंगे? एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस पुलिस वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए।