Viral Video : AI और तकनीक का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है, तरह-तरह के नए सॉफ्टवेयर और मशीनें बाजार में पहुंच रही हैं। पढ़ाई करने में छात्र भी तकनीक में रुचि ले रहे हैं और रिसर्च कर रहे हैं। नौकरी, व्यवसाय समेत तमाम चीजों में AI का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ाई के लिए भी स्कूलों में AI का उपयोग किया जा रहा है लेकिन लिखने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है? एक शख्स ने इसका भी तरीका खोज लिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मशीन अपने पास कागज पर हैंडराइटिंग में नोट्स तैयार कर रही है। इस मशीन में इंसान की जरूरत ही नहीं है। मशीन अपने आप पन्ने पलट रही है, कॉपी को ठीक कर रही है। एक शख्स थोड़ी दूर बैठकर देख रहा है कि आखिर मशीन लिख क्या रही है। वीडियो के कैप्शन में दावा किया गया है कि यह एक एआई बेस्ड मशीन है, जिसे भारतीय इंजीनियर ने जुगाड़ से तैयार किया था।
मशीन की लिखावट को पहचानना मुश्किल
मशीन द्वारा लिखे गए पेज को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यह हाथ से लिखा गया है या किसी मशीन ने लिखा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खूब वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 11 लाख से अधिक लोग देख चुके थे। हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किया है।
A student in India designed a machine which uses AI to write his homework in his own handwriting. pic.twitter.com/rkTyyoJMmH
---विज्ञापन---— Shubham2.0 (@bhav_paaji) July 21, 2024
एक सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा कि अगर छात्र इसे ठीक तरीके से इस्तेमाल करना सीख जाएं तो उन्हें होमवर्क करने की जरूरत ही क्या है? एक ने लिखा कि ये हमारे समय में क्यों नहीं था। एक ने लिखा कि मैं असमंजस में हूं.. ये उसके लिए काफी बुरा है क्योंकि, अब वह पढ़ाई नहीं करेगा या ज्यादा होमवर्क नहीं करेगा.. लेकिन अगर उसने पहले से ही ऐसी नई मशीन डिजाइन कर ली है, तो, क्या उसे पढ़ाई करने या होमवर्क करने की भी जरूरत है?
यह भी पढ़ें : किस जानवर के 95% बच्चे नहीं हो पाते जवान? जानें ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब
बताया जा रहा है कि इस मशीन को केरल के रहने वाले देवदत्त नाम के युवक ने बनाया है। वह एक डिजाइनर, इंजीनियर और उद्यमी हैं। दवा है कि मशीन में एक रोबोटिक हाथ है और एक कैमरे लगा है। जो लिखे गए कंटेंट को पढ़कर कुछ ही देर में उसे हाथ की लिखावट में पेज पर उतार देती है।