Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Viral: महज 18 रुपये साइकिल की कीमत, इतने में तो अब पंचर भी नहीं लगता, देखें बिल

89 साल पुराना यह Viral बिल कोलकाता की एक साइकिल दुकान का है। बिल पर दुकान का नाम कुमुद साइकिल वर्क्स लिखा हुआ है। बिल 7 जनवरी 1934 का है।

Viral: सोशल मीडिया पर अकसर पुराने बिल वायरल होते हैं। इसी कड़ी में साल 1934 का साइकिल का बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साइकिल की कीमत महज 18 रुपये लिखी है।

7 जनवरी 1934 का है बिल

89 साल पुराना यह Viral बिल कोलकाता की एक साइकिल दुकान का है। बिल पर दुकान का नाम कुमुद साइकिल वर्क्स लिखा हुआ है। बिल 7 जनवरी 1934 का है। बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अपने समय में साइकिल का रेट इससे कम्पेयर कर रहे हैं।

नेटिजन्स में बिल की चर्चा

Viral बिल पर एक साइकिल की कीमत घंटे समेत कुल 18 रुपये लिखी है। साल 2023 आज के समय में इतने रुपये में चॉकलेट भी नहीं आती है। सोशल मीडिया पर कमेंट में लोग बता रहें हैं कि 1934 में साइकिल शान की सवारी होती थी। साइकिल काफी कम लोगों के पास होती थी। नेटिजन्स इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। घर की पुरानी साइकिलों के साथ अपने फोटो डाल रहे हैं।

भारतीय करेंसी के बारे में यह जानना जरूरी

भारत में करेंसी का इतिहास करीब 2500 साल पुराना हैं। साल 1917 में 1 रुपया 13 डॉलर के बराबर हुआ करता था। 1948 से 1966 के बीच एक डॉलर 4.66 रूपए के आसपास रहा। 1975 में एक डॉलर 8.39 रूपए, 1985 में एक डॉलर 12 रूपए हो गया। 1991 में बेतहाशा मंहगाई, विकास दर कम होना और फॉरेन रिर्जव कम होने से एक डॉलर 17.90 रूपए पर पहुंच गया। 1993 में एक डॉलर 31.37 रूपए। 2000-2010 के दौरान यह एक डॉलर की कीमत 40-50 रूपए तक पहुंच गई। 2013 में तो यह हद पार हो गई और यही एक डॉलर की कीमत 65.50 रूपए तक पहुंच गई।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -