Viral Social Media Post : फ्लाइट में यात्रा करते समय आपको पैकेज्ड फूड खाने को मिलते हैं, इसमें अधिकार सैंडविच होते हैं। एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा है कि इस तरह के खाद्य पदार्थ बंद होने चाहिए। ये भारत है कोई पश्चिमी देश नहीं। भारत में कई खाने के सामान हैं, जिन्हें काफी देर तक खराब होने से बचाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता की पोस्ट खूब वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राधिका गुप्ता ने लिखा, “मैं उन एयरलाइंस से पैकेज्ड फूड बंद करने की मांग कर रही हूं जो नाश्ते के नाम पर पनीर और कोलेस्लो (वेज सैंडविच) से भरी हुई ब्रेड के दो टुकड़े परोसते हैं। यह भारत है पश्चिम नहीं। हमारे पास ऐसे कई भोजन हैं, जिन्हें नास्ते में भरोसा जा सकता है, जैसे परांठा, इडली, ढोकला, और भी बहुत कुछ हैं जो स्वादिष्ट, किफायती, लंबे समय तक टिकने वाले और फायदेमंद होते हैं।
वायरल हो रहा है पोस्ट
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी माताएं बची हुई सब्जियों से अद्भुत परांठा रोल बनाती हैं जिनका स्वाद लाजवाब होता है।” राधिका गुप्ता के इस पोस्ट को पांच लाख देख चुके हैं और बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी राय भी साझा की है।
I am calling for an end to airlines and makers of boxed food who serve two pieces of bread stuffed with cheese and coleslaw (veg sandwich) in the name of breakfast.
---विज्ञापन---This is India not the West. We have amazing breakfast food from across the country – parantha, idlis, dhoklas,…
— Radhika Gupta (@iRadhikaGupta) September 21, 2024
यूजर्स के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि एयरलाइन में कोई भी खाना सेहतमंद नहीं होता मैम। घर से खाना लाकर खाना ही बेहतर है। एक ने लिखा कि हमारे पास नाश्ते के लिए कई तरह के विकल्प हैं, इसलिए एयरलाइन्स को वाकई बेहतर काम करना चाहिए। एक ने लिखा कि पोहा तो सबसे बेस्ट नास्ता है, इसका नाम नहीं भूलना चाहिए। एक ने लिखा कि खुश होना चाहिए कि हमारे पास खाने के लिए परांठा है, सैंडविच को म्यूजियम में रख देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी में क्यों निकलवाते हैं बाल? मंदिर से जुड़े फैक्ट्स सुन चकरा जाएगा दिमाग
एक ने लिखा कि यही बात रेलवे पर भी लागू होती है, यहां का नाश्ता बहुत ही बोरिंग होता है। जैसे कटलेट ब्रेड या ब्रेड ऑमलेट। एक ने लिखा कि आपने बहुत अच्छा टॉपिक उठाया है, वाकई फ्लाइट में सही खाना क्यों नहीं मिलना चाहिए। अधिकतर खाने ऐसे होते हैं, जैसे शायद फायदेमंद तो बिलकुल ही नहीं होते। एक अन्य ने लिखा कि आम तौर पर उड़ानों में परोसा जाने वाला नाश्ता भारतीय होता है, मुझे सुबह की उड़ानों में कोई सैंडविच नहीं मिला।