Delhi Police Action Against Reel: दिल्ली की सड़कों पर स्टंट कर रील बनाने वालों की बाढ़ आ गई है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की है लेकिन सड़क पर कानून तोड़कर रील बनाने वालों पर इसका असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। अब दिल्ली के गोकुलपरी में गलत दिशा में ड्राइविंग और स्कूली बच्चियों के सामने हीरोपंती कर रील बनाने वाले शख्स पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़का बुलेट बाइक से स्टंट कर रहा था। इतना ही नहीं, वह स्कूली बच्चियों के सामने हीरो बनने की कोशिश कर रहा था। बच्चों के बगल से तेज रफ्तार से बुलेट चलाकर इसका रील बनाता और सोशल मीडिया पर भी शेयर करता। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसको संज्ञान में लिया और कार्रवाई की है।
मोटर वाहन अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए रील बनाने वाले के विरुद्ध #दिल्लीपुलिस की कार्यवाही
▪️मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान
▪️मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन किए जब्त
▪️इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक करने की कार्यवाही शुरू की गई@DCPNEastDelhi pic.twitter.com/l2P74KTpN0---विज्ञापन---— Delhi Police (@DelhiPolice) April 2, 2024
दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर आरोपी पुलिस थाने में खड़ा है और गाना बज रहा है ‘ आइये आपका इंतजार था ‘। पुलिस ने बताया कि आरोपी की बाइक, मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है जबकि इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करने की भी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम हवाबाजी, स्कार्पियो ड्राइवर ने किये स्टंट #ViralVideo #Scorpio #StuntVideo pic.twitter.com/hK2zGbiAbR
— News24 (@news24tvchannel) April 3, 2024
इसी बीच दिल्ली की सड़कों पर स्टंट करती एक स्कार्पियो का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कार्पियो को गलत दिशा में जाकर वापस सड़क पर लहराते हुए चलाया जा रहा है। इससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना थी। गनीमत रही कि किसी को इस घटना में चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें : रील बनाने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड में ही लगा दी आग, पुलिस ने गिरफ्तार कर थमाया 36 हजार का चालान
इससे पहले एक शख्स दिल्ली पुलिस के बैरिकेड में आग लगाकर इसका रील बनाया था और सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस मामले को दिल्ली पुलिस ने त्वरित संज्ञान में लेकर आरोपी इंस्टग्राम यूजर को गिरफ्तार किया था और गाड़ी को जब्त कर लिया था। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई से भी दिल्ली के लोग सबक नहीं ले रहे हैं।