Gwalior Viral Video : ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में एक लड़की ने रील बनाई तो कलेक्टर ने बिना आज्ञा के सरकारी ईमारत, ऐतिहासिक भवन, मंदिर समेत तमाम जगहों पर रील बनाने पर रोक लगा दी। हालांकि कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाकर एक लड़की ने रील बनाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद अब कार्रवाई की बात कही जा रही है।
कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद सख्त रुख अपनाते हुए कलेक्टर ने रील बनाने पर ही रोक लगा दी थी लेकिन अब एक लड़की ने मंदिर की सीढ़ियों पर डांस का वीडियो बनाया है। बताया जा रहा है कि लड़की ने डेढ़ सौ साल पुराने मांढरे की माता मंदिर के सीढ़ियों पर फिल्मी गाने पर रील बनाई है।
लड़की पर होगी कार्रवाई
फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘आंखें भी कमाल करती है’ पर डांस कर रही थी। अब लोग इसे जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना मान रहे हैं। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, लड़की पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
रील बनाने पर सरकारी दफ्तर,मंदिर, ऐतिहासिक इमारत पर कलेक्टर ने लगाया है प्रतिबंध
---विज्ञापन---मंदिर की सीढ़ियो पर आंखें भी कमाल करती हैं गाने पर युवती ने किया डांस
डांस का वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर pic.twitter.com/i653XBHoXi
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 19, 2024
कलेक्ट्रेट की सीढ़ियों पर डांस मचा था बवाल
एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कलेक्ट्रेट गेट के सामने डांस कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी। इसके बाद साइबर सेल ने महिला को नोटिस देकर तुरंत वीडियो डिलीट करने का आदेश दिया। महिला ने वीडियो तो डिलीट कर दिया लेकिन कलेक्टर ने रील को लेकर कड़े आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़ें : धोती पहनने पर पिता को मॉल में एंट्री से रोका, बेटे ने वीडियो में उठाया दर्द तो हो गया वायरल
जिलाधिकारी द्वारा जारी किए आदेश में लिखा था रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, न्यायालय, शासकीय कार्यालय, पार्कों आदि जगहों पर बिना अनुमति के वीडियो, फोटो, रील आदि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है। इसका उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 अन्य विधियों के तहत कार्रवाई की जाएगी।