Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘इससे अच्छी तो बस है’, इंडिगो फ्लाइट की उखड़ी सीट देख हैरत में पड़े लोग, फोटो हो रही वायरल

Indigo Flight Broken Seat : वायरल फोटो इंडिगो फ्लाइट की बताई जा रही है, इस फोटो में देखा जा सकता है कि यात्रियों के बैठने वाली सीट उखड़ी हुई है। एक यात्री ने टूटी सीट की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से ही यह वायरल है।

इंडिगो फ्लाइट की टूटी सीट की फोटो वायरल
Indigo Flight Broken Seat:  इंडिगो फ्लाइट अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में बनी रहती है। कभी यात्रियों की परेशानी को लेकर तो कभी फ्लाइट में खराबी को लेकर। अब सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट की सीट की एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि इससे अच्छी बैठने की व्यवस्था तो बस में होती है।

इंडिगो फ्लाइट की फोटो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @yavanika_shah नाम की यूजर ने एक फोटो शेयर किया और लिखा कि बहुत अच्छा इंडिगो, मुझे आशा है कि हम सुरक्षित लैंड तो कर जाएंगे। यह फोटो बेंगलुरु से भोपाल के लिए आपकी उड़ान संख्या 6E 6465 की है।

वायरल हो गई फोटो

फोटो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट की दो सीट टूटी हुई हैं, बैठने की जगह से कुशन गायब है। ऐसे में कोई भी यात्री कैसे इस पर बैठ कर सफर कर सकता है, ये सवाल उठ रहा है। फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही यह वायरल हो गया और लोग इंडिगो को ट्रोल कर रहे हैं।  

देखिए फोटो

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या इंडिगो वाले टिकट के पैसे में ही एक्यूप्रेशर का मजा भी दे रहे हैं? एक ने लिखा कि हो सकता है कि इससे पहले वाला यात्री सीट लेकर ही चला गया हो। एक ने लिखा कि पिछली दो इंडिगो उड़ानों में सीट के गद्दे ढीले मिले थे। इंडिगो के साथ यह समस्या विकराल होती दिख रही है। एक ने लिखा कि मुझे यह जानना है कि इस स्पेशल सीट के लिए इंडिगो को कितना अधिक किराया देना पड़ेगा। यह भी पढ़ें : IndiGo एयरलाइंस पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, फ्लाइट हुई लेट तो जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इंडिगो वाले कहना चाह रहे हैं कि यात्री अपना बोरिया बिस्तर खुद लेकर आएं। एक ने लिखा कि हो सकता है कि ये सीट VVIP के लिए आरक्षित रखी गई हो, जो आएंगे तो कुशन दे दिया जाएगा। एक ने लिखा कि अब फ्लाइट में भी खड़े होकर यात्रा करने का अवसर जल्द ही मिल सकता है। यह भी पढ़ें : अब Indigo के पायलट ने किया उड़ान भरने से इनकार, 3 घंटे इंतजार करते रहे 162 यात्री बता दें कि इस मामले को इंडिगो ने संज्ञान में लिया है और कहा है कि यह सफाई के लिए किया गया था और जिन यात्रियों को यह सीट आवंटित की गई थी, उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई थी। हम अपने ग्राहकों को स्वच्छता और साफ-सफाई की उच्चतम सुविधा देने की कोशिश करते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---