---विज्ञापन---

अब Indigo के पायलट ने किया उड़ान भरने से इनकार, 3 घंटे इंतजार करते रहे 162 यात्री

Indigo pilot refuses to fly: इंडिगो की यह उड़ान संख्या 6E 126 पटना से पुणे के बीच की थी। इस घटना के बाद फ्लाइट करीब तीन घंटे देरी से रवाना हुई।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 18, 2024 10:27
Share :
indigo pilot refuses fly
इंडिगो के पायलट ने किया उड़ान भरने से इनकार

Indigo pilot refuses to fly: पटना एयरपोर्ट पर Indigo का हवाई जहाज कुल करीब 162 यात्रियों को लेकर तैयार खड़ा था। क्रू मेंबर पायलट का कॉकपिट में आने का इंतजार कर रहे थे। यात्रियों को लगा की उनकी उड़ान रवाना होने ही वाली है। लेकिन तभी पायलट ने उड़ान भरने से इनकार कर दिया। कारण बताया गया कि उनकी दादी का देहांत हो गया है। इंडिगो की यह उड़ान संख्या 6E 126 पटना से पुणे के बीच की थी। इस घटना के बाद फ्लाइट करीब तीन घंटे देरी से उड़ी। जिससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई।

विमान पार्किंग बे से निकलकर रवाना होने के लिए तैयार खड़ा था

जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना से पुणे जाने वाला इंडिगो का यह विमान पार्किंग बे से निकलकर रवाना होने के लिए तैयार खड़ा था। इस दौरान पायलट को उसकी दादी की आकस्मिक मौत होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पायलट ने एयरलाइन अधिकारियों को बताया कि वह मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में नहीं है कि वह फ्लाइट चलाकर उड़ान भर सके।

---विज्ञापन---

फ्लाइट दोपहर करीब 1.25 बजे शेड्यूल थी

पायलट के उड़ान भरने से मना करने पर तुरंत बाद एयरलाइन अधिकारियों ने विमान को वापस पार्किंग बे में खड़ा करवाया, जिससे रनवे पर अन्य उड़ानें इससे प्रभावित न हों। इसके बाद दूसरे पायलट को विमान उड़ानें के लिए बुलाया गया। पटना एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार पटना से पुणे के बीच उड़ने वाली फ्लाइट संख्या 6E 126 दोपहर करीब 1.25 बजे शेड्यूल थी। लेकिन पायलट के इनकार करने पर वह शाम तकरीबन 4.41 बजे उड़ान भर सकी।

यात्रियों को 3 घंटे इंतजार करना पड़ा

इस सब के बीच एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को विमान से नीचे उतारा। नया पायलट आने के बाद फिर यात्रियों की बोर्डिंग प्रक्रिया शुरू की। इस सब के बीच करीब तीन घंटे से ज्यादा बीत गए। जिससे यात्रियों खासकर बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई। तीन घंटा 162 यात्री अपनी फ्लाइट रवाना होने का इंतजार करते रहे। पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते लगातार फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 18, 2024 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें