Delhi Metro Viral : दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मेट्रो और बस में चोरी की कई घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाइव कैमरे पर महिलाओं के गैंग को पकड़ा गया जो भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम देती थीं।
कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में चढ़ने के लिए यात्री खड़े हैं, भीड़ के बीच दो से तीन महिलाओं का ग्रुप भी है। ये महिलाएं मेट्रो में चढ़ने के दौरान यात्रियों की जेब और बैग से सामान चुराते लाइव कैमरे में कैद हो गईं। इसके बाद उन्हें पकड़ा गया और वहीं पर पिटाई हो गई।
वीडियो बनाने वाले शख्स ने इन्हीं महिलाओं पर फोकस किया था, जैसे ही इन्होंने एक महिला के पास से सामान चुराया। शख्स ने तुरंत इसकी जानकारी महिला को दी। महिला मेट्रो में चढ़ चुकी थी, वह नीचे उतरी तो पाया कि उसका सामान नीचे पड़ा हुआ है। दरअसल जब चोरी कर रही महिलाओं को लगा कि वह पकड़ी गईं तो सामान को नीचे फेंक दिया।
देखिए वीडियो
Kalesh inside Delhi Metro Over a Guy caught 2 women live stealing Money inside metro
pic.twitter.com/xuT3M8YwI8---विज्ञापन---— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 19, 2024
हालांकि उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद स्टेशन पर ही यात्रियों ने उसे पीट दिया। अब यह वीडियो वायरल वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ऐसा लग रहा है, जैसे भाई भी एक दिन इनका शिकार बन गया था। एक अन्य ने लिखा कि लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान चोरनी को पकड़ने का तरीका थोड़ा केजुअल है।
एक ने लिखा कि अच्छा किया भाई ने चोरी का भी वीडियो बना लिया, वरना पुलिस वाले वीडियो बनाने वाले को ही गिरफ्तार कर लेते। एक अन्य ने लिखा कि पहले ये लोग पैसे मांगते थे अब ये लोग अपग्रेड हो गए हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये गिरोह राजीव चौक स्टेशन के आस पास काफी एक्टिव है, पुलिस बभी इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती है।
यह भी पढ़ें : लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सचिन की हरकत पर भड़कीं सीमा हैदर! वायरल हो गया वीडियो
बता दें कि वीडियो को सिंटू गुप्ता नाम के यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसके बाद से ही यह वायरल हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।