Waterfall Viral video : बारिश के कारण देश के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात है। बारिश के साथ भूस्खलन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। झरनों और वाटरफॉल के पास जाने वालों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है। कई लोगों का सवाल होता है कि आखिर वाटरफॉल का पानी कितनी तेजी से बढ़ता है कि लोग अपनी जान भी नहीं बचा पाते? इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वाटरफॉल में कई लोग नहा रहे हैं लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और सब कुछ बह गया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में लोग वाटरफॉल के पास नहा रहे हैं। सब अपनी मस्ती में मस्त है लेकिन तभी पानी तेज हो गया। पानी का बहाव इतनी तेजी से बढ़ा कि लोगों को भागने का भी टाइम नहीं मिल पाया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन वह बहाव में बह गए।
देखते ही देखते बह गए लोग
देखते ही देखते वहां नहा रहे लोग बहने लगे और जो लोग वहां किनारे जाकर बचने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी पानी का तेज बहाव अपने साथ ले गया। किसी घास या पत्ते की तरह लोग बहते दिखाई दिए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो के रोंगटे खड़े हो गए। उत्तराखंड पुलिस ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
𝐀𝐰𝐚𝐫𝐞𝐧𝐞𝐬𝐬
---विज्ञापन---पानी का सैलाब अपने साथ सब कुछ बहा ले जाता है। मानसून के दौरान नदी एवं नालों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अपील है कि वे इस मौसम गधेरों, नदी व नालों के किनारे एकत्रित ना हो और ना ही ऐसे स्थानों पर पिकनिक मानने जाए। pic.twitter.com/G7lvcOfryD
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 2, 2024
वीडियो शेयर कर उत्तराखंड पुलिस ने लिखा कि पानी का सैलाब अपने साथ सब कुछ बहा ले जाता है। मानसून के दौरान नदी एवं नालों का जल स्तर अचानक बढ़ जाता है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अपील है कि वे इस मौसम में गधेरों, नदी व नालों के किनारे एकत्रित ना हो और ना ही ऐसे स्थानों पर पिकनिक मानने जाए।
यह भी पढ़ें : शातिर चोरनी ने रोजाना मॉल में ‘कांड’ कर कमाए 5 करोड़, CCTV में पकड़ी गई करतूत
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पढ़े लिखे लोग इस तरह की गलती करते हैं, उन्हें लगता है कि वह सबसे समझदार है। एक ने लिखा कि ऐसे लोगों को सबक मिलना जरूरी है। इतनी घटनाओं के बाद भी लोग इतनी लापरवाही से वाटरफॉल जा रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? एक अन्य ने लिखा कि लोगों को अब ऐसे ही डेमो चाहिए होता है, डेमो दिखाने के लिए ऐसे लोगों को किसी वाटरफॉल पर ले जाकर छोड़ देना चाहिए।