Video Kali Jewel Theft In Bangladesh : बांग्लादेश के जेशोरेश्वरी मंदिर में हुई चोरी का वीडियो सामने आया है। चोर ने देवी काली के सोने के मुकुट पर हाथ साफ कर दिया। मार्च 2021 में पीएम मोदी बांग्लादेश गए थे और उपहार में यह मुकुट दिया था। जिसे देवी काली को पहनाया गया था। चोर ने इस मुकुट को चुरा लिया। इस चोरी का वीडियो सामने आया है।
जेशोरेश्वरी मंदिर बांग्लादेश के सतखीरा में हैं। इस मंदिर में मौजूद देवी काली का मुकुट चोरी हो गया। सोने की परत चढ़ा हुआ चांदी का यह मुकुट गुरुवार को चोरी हुआ। बताया गया कि मंदिर के पुजारी जब पूजा करके चले गए तो चोर दाखिल हुआ और मुकुट लेकर फरार हो गया।
मंदिर खुलने के बाद सफाई कर्मचारियों ने जब देखा तो देवी के सिर से मुकुट गायब था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति आता है और देवी का मुकुट चुराकर भाग गया। इस मुकुट के चोरी होने की चर्चा इसलिए भी अधिक हो रही है कि इसे प्रधानमंत्री मोदी ने गिफ्ट किया था।
📹 Kali Jewel Heist Caught on Camera: Crown Gifted by Modi Stolen from Temple in Bangladesh
---विज्ञापन---Staff at the Jeshoreshwari Temple in Satkhira reported the silver & gold-plated piece gone on Thursday. (Daily Star)
Indian PM Modi presented it as a gift during a visit in 2021. pic.twitter.com/1cmP21ABdL
— RT_India (@RT_India_news) October 11, 2024
बांग्लादेश के श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने कहा कि हम चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। चोरी की गई वस्तु भक्तों के लिए धार्मिक महत्व रखती है क्योंकि जेशोरेश्वरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। बता दें कि घटना नवरात्रि के दौरान हुई है, जिसमें हिंदू देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। काली भी उन रूपों में से एक है।
बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, “हमने 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान PM मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर (सतखिरा) को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की खबरें देखी हैं। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट बरामद… pic.twitter.com/2Mh1MAk5ce
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस पर चिता जताई और बांग्लादेश की सरकार मुकुट को बरामद करने, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।