---विज्ञापन---

केबल कार से 40 फीट नीचे गिरी बच्ची, नहीं हुआ बाल भी बांका, चौंका देगा वीडियो

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक चौंकान वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची को केबल कार से लटके हुए देखा जा सकता है। कुछ ही देर बाद बच्ची ऊपर से गिर पड़ी।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 12, 2025 15:11
Share :
Viral Video china

Viral Video : चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बच्ची केबल कार को पकड़कर लटकी हुई है। केबल कार प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है और हवा में आगे बढ़ रही है। बच्ची को केबल कार के पीछे लटका देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। लोगों की चीख तब निकल गई जब करीब 40 फीट की ऊंचाई से बच्ची नीचे गिर पड़ी।

मामला चीन के हेबई के झांगजियाकौ स्थित जेंटिंग रिजॉर्ट सीक्रेट गार्डन का बताया जा रहा है। केबल कार से लटकती बच्ची को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मामला 8 जनवरी का है। बच्ची चमकीले गुलाबी रंग का स्नोसूट पहनी हुई है। कुछ ही देर बाद बच्ची की पकड़ ढीली पड़ गई और वह लगभग 40 फीट (12 मीटर) ऊपर से नीचे बर्फ पर गिर गई।

---विज्ञापन---

बच्ची को नहीं खरोंच

वहां मौजूद कर्मचारियों ने बच्ची को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। बताया गया कि बच्ची रिसॉर्ट में स्कीइंग का प्रशिक्षण ले रही थी। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय मीडिया के अनुसार, गिरने के बाद बच्ची पेड़ की शाखाओं पर लटक गई थी और नरम बर्फ ने उसे बचने में मदद की।


पीछे से आ रही एक अन्य केबल कार में सवार लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और कहा कि माता-पिता और प्रशिक्षकों को इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिक ध्यान देना चाहिए। बच्ची छोटी है, ऐसे में हो सकता है कि किसी तरह केबल कार तक पहुंच गई हो और लटक गई हो। ऐसे में अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : पैदल चल रहे शख्स पर क्यों लगा 300 का जुर्माना? पुलिस की कार्रवाई ने सबको चौंका दिया

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी बच्ची को कुछ नहीं हुआ, यह एक चमत्कार ही है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 12, 2025 12:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें