Walkie Talkies Blast in Lebanon : लेबनान में पेजर में हुए धमाके की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। पेजर ब्लास्ट की खबर सुनकर दुनिया भर की खुफिया एजेंसियां हैरान हैं। पेजर में हुए सीरियल ब्लास्ट के एक दिन बाद ही लेबनान में फिर से कई धमाके हुए। बताया जा रहा है कि ये धमाका उस वक्त हुआ जब पेजर धमाके में मरे लोगों की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। इस ब्लास्ट का वीडियो सामने आया है।
वीडियो में बेरूत के दक्षिणी शहर में लोग हिज्बुल्लाह लड़ाकों और बच्चों के अंतिम संस्कार जुलूस में शामिल हैं, जिनकी मंगलवार को ब्लास्ट में जान चली गई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित है और कई गाड़ियां वहां मौजूद हैं। अचानक भीड़ में ब्लास्ट हुआ और चीखते हुए लोग वहां से भागने लगे। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट बुधवार को लेबनान के शहरों में हुआ, जिसमें कम से कम से नौ लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 300 से अधिक लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पेजर के बाद इस बार वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हुआ है। वॉकी-टॉकी में भी एक के बाद एक ब्लास्ट हुए हैं, जिसके बाद लेबनान ही नहीं पूरी दुनिया के लोग हैरान हैं कि आखिर ये हो क्या हो रहा है। हिज्बुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार बताया और जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है, जिससे अब एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
BREAKING
---विज्ञापन---Lebanese and Islamic Republic media are reporting a wave of additional Hezbollah communication devices exploding in Southern Beirut.
This time it’s two-way radios and reportedly some mobile phones. pic.twitter.com/0mHCJa4JlD
— Yashar Ali 🐘 (@yashar) September 18, 2024
माना जा रहा है कि पेजर के बाद हुए बिस्फोट की वजह से लेबनान में मृतकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। जिन वॉकी टॉकी में इस बार ब्लास्ट हुआ है उसका नाम ICOM V 82 बताया जा रहा है, ये जापान में बनते हैं। ब्रिटिश न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया था कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ही हिज्बुल्लाह के 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे।
यह भी पढ़ें : पेजर के बाद वॉकी-टॉकी ब्लास्ट, हिजबुल्लाह के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़ा इजराइल
लेबनान में चल रहे ब्लास्ट के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने मीटिंग बुलाई है। UNSC प्रेसीडेंट सैमुअल जबोगार ने इसकी जानकरी दी है, जो UNSC में स्लोवाकिया के राजदूत हैं। इस मीटिंग के लिए अरब देशों की तरफ से अल्जीरिया ने अनुरोध किया था।