---विज्ञापन---

Video: NASA ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 31M किमी दूर अंतरिक्ष यान से पृथ्वी पर भेजा बिल्ली का वीडियो

NASA Sends Cat Video To Earth From Spaceship: NASA के डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस प्रयोग (Deepspace Optical Communications Experiment) ने 11 दिसंबर को 19 मिलियन मील दूर से एक अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन स्ट्रीमिंग वीडियो प्रसारित (HD Video Live Streaming) किया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 19, 2023 12:30
Share :
NASA Sends Cat Video To Earth From Spaceship

NASA Sends Cat Video To Earth From Spaceship: नासा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने हाल ही में बताया कि उसने 19 मिलियन मील (31 मिलियन किलोमीटर) दूर अंतरिक्ष यान से लेजर तकनीक का इस्तेमाल कर एक वीडियो HD में प्रसारित किया गया है। वीडियो में एक बिल्ली को दिखाया गया जो एक लाइट का पीछा करती दिखाई दे रही हैं।

नासा ने वीडियो को ट्वीट किया और बताया कि हमने अभी अंतरिक्ष से लेजर के माध्यम से पहला अल्ट्रा-एचडी वीडियो स्ट्रीम किया है। और यह टेटर्स, एक टैबी बिल्ली का वीडियो है। यह परीक्षण आगे एक बड़ी छलांग लगाने में मदद करेगा, मनुष्यों को मंगल ग्रह पर भेजने जैसे मिशन में सहायता मिलेगी।

---विज्ञापन---

बता दें कि इस वीडियो को प्रसारित करने के लिए नासा ने Psyche probe पर मौजूद एक लेजर ट्रांसीवर का उपयोग किया, जो मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट (Main Asteroid Belt) में कुछ खास खोज की यात्रा पर है। जब इसने वीडियो भेजा, तो यह पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से 80 गुना अधिक दूरी पर था।

नासा ने बताया कि डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस प्रयोग ने 11 दिसंबर को 19 मिलियन मील दूर से एक अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन स्ट्रीमिंग वीडियो प्रसारित किया। 19 मिलियन मील दूर मतलब 31 मिलियन किलोमीटर, जो पृथ्वी-चंद्रमा की दूरी का लगभग 80 गुना है। नासा का यह प्रयोग फ्लाइट लेजर ट्रांसीवर नामक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से हुआ जिसमें 267 MBPS (मेगाबाइट प्रति सेकंड) की स्पीड से वीडियो सिग्नल को पृथ्वी तक पहुंचने में 101 सेकंड का समय लगा।

पहली बार लेजर तकनीक के माध्यम से HD वीडियो प्रसारित करने के लिए बिल्ली का उपयोग करने पर बताया गया कि 1928 की शुरुआत में जब टीवी टेलीकास्ट की टेस्टिंग की गई थी तो कार्टून के रूप में ‘फेलिक्स द कैट’ को दिखाया गया था, जिसे आज भी याद किया जाता है। वहीं NASA के इस प्रयोग के सफल होने पर मंगल ग्रह पर मनुष्यों को भेजने जैसे मुश्किल और कठिन मिशन में जरूरत पड़ने पर तेजी से बातचीत करना और डेटा ट्रांसफर करना संभव है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 19, 2023 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें