---विज्ञापन---

Video: होटल के बाहर से बारिश में बह गई हांडी समेत बिरयानी, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश ने उथल-पुथल मचाई हुई है। कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है, तो कहीं ये आफत बनकर सामने आई है। इस बीच बारिश का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लोगों की हंसी छूटने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, हैदराबाद की गली में पानी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 31, 2022 22:55
Share :

नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश ने उथल-पुथल मचाई हुई है। कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई है, तो कहीं ये आफत बनकर सामने आई है। इस बीच बारिश का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लोगों की हंसी छूटने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल, हैदराबाद की गली में पानी से लदी बिरयानी की दो हांडी बारिश के पानी में बह गईं। वीडियो में साफ नजर आया है कि एक रेस्टोरेंट के बाहर पक रही बिरयानी पानी में हांडी समेत बह गई। ये हांडी हैदराबाद की जलमग्न गलियों में तैरती दिख रही हैं। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है।

वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

वीडियो के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि बर्तन पास के रेस्तरां अदिबा होटल के थे। जिस व्यक्ति ने इसे ऑर्डर किया था, वह शायद निराशा महसूस कर रहा होगा। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कोई उसकी बिरयानी ऑर्डर न मिलने से दुखी होने वाला है। #Hyderabad #HyderabadRains।”

हालांकि, नेटिज़न्स को मज़ेदार वीडियो का आनंद लेते देखा गया और उन्होंने इसे “फ्लोटिंग बिरयानी” करार दिया। जबकि एक ट्विटर यूजर ने टिप्पणी की, “दम बिरयानी की ऐसी की तैसी..नई हिट तैरती बिरयानी”, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, क्या यह होम डिलीवरी का एक नया तरीका है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 3 और 4 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग भारी गिरावट और गरज / बिजली के साथ काफी व्यापक / व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 31, 2022 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें