---विज्ञापन---

Video: तिकड़म भिड़ा ‘जेल’ तोड़कर भागा डॉगी, वीडियो देख आप भी कहेंगे कितना ‘स्मार्ट’ है

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन नटखट डॉगी की वीडियो वायरल होती रहती हैं। लेकिन इस बार ऐसे डॉगी की वीडियो नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रही है जो किसी तरह अपने बाड़े से निकलने में कामयाब रहा। डॉगी के आसपास लोहे का जाल लगा हुआ था। डॉगी उनसे बाहर निकलना चाहता था। लेकिन […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 8, 2022 12:19
Share :

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन नटखट डॉगी की वीडियो वायरल होती रहती हैं। लेकिन इस बार ऐसे डॉगी की वीडियो नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रही है जो किसी तरह अपने बाड़े से निकलने में कामयाब रहा। डॉगी के आसपास लोहे का जाल लगा हुआ था। डॉगी उनसे बाहर निकलना चाहता था। लेकिन करीब पांच फीट ऊंचे इस जाल से वह निकलकर नहीं पा रहा था।

अभी पढ़ें शराब चुराने गए चोर खुद नशे में हुए टल्ली, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस वाले भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

---विज्ञापन---

https://twitter.com/buitengebieden/status/1567248144638906368?s=20&t=K_apBHqgi29hwPILuwRbRw

ऐसे में वह अपना दिमाग लगाता है। जिसके बाद वह पहले जाल को एक तरफ से खींचकर मोड़ा देता। जिससे जाल  दूसरी तरफ की जाली के नजदीक आ गया। फिर क्या था डॉगी उछलकर उस जाली पर चढ़ा और दूसरी तरफ बाहर कूद गया। कुछ घंटो में ही इस वीडियो के व्यू 4 मिलियन से अधिक हो गए हैं। सोशल साइट पर 28 हजार लोगों ने इस रिट्वीट किया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें पिता ने अपने 6 माह के बेटे से लगा ली पुशअप की शर्त, देखें फिर क्या हुआ?

1.52 लाख से अधिक लोग इसे अब तक लाइक कर चुकें हैं। 1800 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। कमेंट में लोग डॉगी की चतुराई की तारीफ कर रहें हैं। वह उसे अपने घर ले जाने की बात लिख रहें हैं। वीडियो में दिख रहा डॉगी कम हाइट का है। ऐसे में उसके आसपास जो जाल लगा दिख रहा है वह काफी ऊंचा है। एक तरफ उसका छोटा हाउस है और उसके आसपास ऊंची जाल से उसका बाड़ा बनाया हुआ है। डॉगी अपने घर से निकलकर बाड़े में ही घूमता सकता है। ऐसे में उसका बाहर जाने का मन करता है। जिसके बाद उसे जाल से बाहर निकलने की ऐसी तरकीब सूझी।

अभी पढ़ें – वायरल खबरों से जुड़ी जानकारी यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 07, 2022 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें