---विज्ञापन---

Video: अज़ीम दार के नए सॉन्ग “क्या होगा मेरा” ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर लूटी महफिल

सिंगर अज़ीम दार के नए सॉन्ग “क्या होगा मेरा” को लेकर चर्चा में हैं। ये वीडियो सॉन्ग हल ही रिलीज हुआ है। रिलीज के महज कुछ ही दिनों में लोकप्रियता के झंडे गाड़ दिए हैं। गायक के एक नए एल्बम “दिल रोंडा रवे” को भी काफी पसंद किया जा रहा है। अज़ीम दार संगीत की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 20, 2023 14:58
Share :
azeem dar

सिंगर अज़ीम दार के नए सॉन्ग “क्या होगा मेरा” को लेकर चर्चा में हैं। ये वीडियो सॉन्ग हल ही रिलीज हुआ है। रिलीज के महज कुछ ही दिनों में लोकप्रियता के झंडे गाड़ दिए हैं। गायक के एक नए एल्बम “दिल रोंडा रवे” को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

अज़ीम दार संगीत की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है।अज़ीम दार एक बहुत प्रसिद्ध शोबिज परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन्होंने अपने चाचा, प्रसिद्ध टेलीविजन निर्देशक राशिद दार की प्रेरणा से प्रेरित होकर गीत लिखना सीखा शरू किया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin Care TIPS: बेदाग-ग्लोइंग और निखरी त्वचा का राज है ये चीज, हफ्ते में 2 बार लगाएं फिर देखें कमाल

अज़ीम दार का दुबई से खासा लगाव है। वे यहां अक्सर जाते रहते हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने नए रोमांटिक म्यूजिक “क्या होगा मेरा” की शूटिंग भी दुबई में ही की है। इस गाने को अज़ीम दार ने आवाज दी है। इस गाने का म्यूजिक हसन तुर्क ने दिया है। इस गाने के बोल अज़ीम दार ने लिखे हैं। गायक और अभिनेता अज़ीम दार का ये सॉन्ग एल्बम ज़ी म्यूजिक पर रिलीज़ हुआ है। इस गाने में सिंगर अजीम दार के साथ खूबसूरत मॉडल अनास्तासिया मेसन नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग की शूटिंग दुबई के अलावा लंदन की कई जगहों पर की गई है।

---विज्ञापन---

बता दें, इस गाने में अधिकांश शूटिंग दुबई के एवेन्यू स्नो कवर्ड लोकेशन पर की गई है। इसकी खूबसूरती वीडियो में चार चांद लगा रही है। सॉन्ग युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। लोकेशन के साथ संगीत और गीत के बोल दिल को छू जाता है।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 15, 2023 02:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें