---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: 70 साल के बुजुर्ग का 19 साल की लड़की पर आया दिल, फिर क्या हुआ, देखें वीडियो

Video: पाकिस्तान में 70 साल के बुजुर्ग घर के पास सैर करने जाते थे। यहां पार्क में उनका 19 साल की लड़की पर दिल आ गया। उन्होंने उसका पीछा किया। कई दिन पीछा करते हुए उसके लिए गाना गाया। फिर एक दिन मौका देखकर उन्होंने हिम्मत जुटाई और अपने मन की बात उसे बता दी। […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 28, 2022 22:25
लियाकत और शुमाइला

Video: पाकिस्तान में 70 साल के बुजुर्ग घर के पास सैर करने जाते थे। यहां पार्क में उनका 19 साल की लड़की पर दिल आ गया। उन्होंने उसका पीछा किया। कई दिन पीछा करते हुए उसके लिए गाना गाया। फिर एक दिन मौका देखकर उन्होंने हिम्मत जुटाई और अपने मन की बात उसे बता दी।

---विज्ञापन---

फिर उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लड़की भी उन्हें पसंद करती थी। इन दिनों सोश्ल मीडिया पर यह अजब-गजब प्रेम कहानी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के अनुसार इस कपल का नाम लियाकत और शुमाइला है। दोनों पाकिस्तान के लाहौर में रहते हैं।

वीडियो में शुमाइला बता रहीं हैं कि ‘देखिए इश्‍क में उम्र नहीं देखी जाती है, बस मोहब्‍बत हो जाती है. इसमें जात-पात, ऊंच और नीच कुछ मायने नहीं रखता है, तो ऐसे में मुझे भी मोहब्‍बत के इस मर्ज ने जकड़ लिया.’

---विज्ञापन---

लियाकत ने कहा-‘रोमांटिक होने के लिए उम्र का कोई तकाजा नहीं होता है। हर उम्र का अपना एक अलग रोमांस होता है। इससे पहले पोलैंड की एक एजेड महिला ने पाकिस्तान के तीस साल के लड़के से यहां आकर निकाह किया था। इस कपल की शादी भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

 

First published on: Nov 28, 2022 10:25 PM

संबंधित खबरें