---विज्ञापन---

Video: बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों में जूतम पैजार, देहरादून में बाल खींच बरसाए थप्पड़

Girls Fight For Lover: सर्द रात में देहरादून की सड़कों पर दो लड़कियां आपस में बुरी तरह लड़ रही हैं वो भी बॉयफ्रेंड के लिए जिसमें दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रही हैं। आप भी वायरल वीडियो देख लीजिए...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 19, 2024 09:59
Share :
Girls Fight For Lover
दो लड़कियों की लवर के लिए लड़ाई

Girls Fight For Lover: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो देहरादून का है। इसमें दो लड़कियां आपस में ही लड़ रही हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। दोनों लड़कियां न सिर्फ एक दूसरे के साथ जुबानी लड़ाई लड़ रही हैं बल्कि हाथापाई पर उतर आई हैं। नौबत तो लात-घूंसे तक पहुंच गई है और दोनों एक बाल पकड़कर बीच सड़क पर युद्ध सा लड़ रहे हैं वो भी बॉयफ्रेंड के लिए। जी हां, आपने सही पढ़ा। आइए आप भी वीडियो की एक झलक देख लो…

लड़कियों में मचा घमासान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सनसनी मचा दी है जो देहरादून का है। इसमें दो लड़कियां आपस में लड़ रही हैं वो भी इतनी बुरी तरीके से की रोड पर आते जाते लोग खड़े होकर सारा ड्रामा देख रहे हैं। शुरुआत गाली-गलौज से होती है और फिर बात हाथापाई तक पहुंच जाती है। दोनों एक दूसरे पर लात घूसों की बारिश कर देते हैं। ये तमाशा बहुत देर तक चलता रहता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता, जो करता है बीएमडब्ल्यू की सवारी, कैसे कमाई अरबों की संपत्ति

बाल खींचकर एक दूसरे पर बरसाए थप्पड़

सर्दियों की रात में जहां लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में बैठते हैं वहीं ये दो लड़कियां प्रेमी के लिए एक दूसरे संग लड़ती हैं। लड़ाई भी कोई मामूली नहीं बल्कि लात घूसों के साथ बाल खींचने वाली होती है। पहले तो गाली देती हैं और फिर एक दूसरे के बाल खींचकर थप्पड़ों की बारिश करती हैं।

---विज्ञापन---

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। अब लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- अरे लड़ना क्यों अगर तेरा होता तो तुझे ये दिन नही दिखाता, किसी और को जिंदगी मे लाकर ये सब मत कर अपने बॉयफ्रेंड को ही छोड़ दे। दूसरे ने लिखा- बॉयफ्रेंड का युद्ध चल रहा है। तीसरे ने लिखा- वो दो दो घुमा रहा है और ये एक के पीछे लड़ रही हैं। वाह रे आजकल की जनरेशन। एक ने लिखा- Video बनाने वाले को बहुत बहुत धन्यवाद। इसी तरह के अन्य कमेंट भी आए हैं।

यह भी पढ़ें:  मरने के बाद मुर्दे के मुंह में क्यों डाला जाता है सोना? क्या आप जानते हैं…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 19, 2024 09:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें