---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Usain Bolt का रिकार्ड तोड़ने वाला लड़का कौन? वर्ल्ड रिकार्ड भी तोड़ने का दावा

Divine 'Lightning' Iheme : पिछले साल अगस्त में डिवाइन इहेम 14 वर्ष की आयु में जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ 10.30 सेकंड में पूरी करके एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 14, 2025 09:36
Divine iheme

Divine ‘Lightning’ Iheme : जमैका के उसेन बोल्ट को दुनिया का सबसे तेज धावक माना जाता है। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उसेन ने 8 बार ओलंपिक मेडल जीता है। अब एक नवयुवक की चर्चा हो रही है जो उसेन बोल्ट को भी पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला इंसान बनने की कोशिश में लगा हुआ है। महज 15 साल की ही उम्र में ही इस लड़के को ‘लाइटनिंग’ जैसा उपनाम दिया गया है। ये नाम ऐसे ही नहीं बल्कि उसी प्रतिभा के कारण मिला है।

डिवाइन इहेम ब्रिटेन के रहने वाले हैं और अपनी आयु के लोगों के बीच वह लगातार रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते जा रहे हैं। डिवाइन इहेम 15 वर्ष की उम्र में अपने आयु वर्ग में 100 मीटर स्प्रिंट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। इहेम ने विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले उसेन बोल्ट और वर्तमान ओलंपिक चैंपियन नोआह लाइल्स (समान आयु) से भी अधिक तेज समय दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

पिछले साल अगस्त में डिवाइन इहेम 14 वर्ष की आयु में जूनियर एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़ 10.30 सेकंड में पूरी करके एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। आपको जानकारी हैरानी होगी कि एथलेटिक्स के दिग्गज बोल्ट का रिकॉर्ड उसी उम्र में 10.57 सेकंड था। इहेमे ने बताया, “मुझे 600 मीटर दौड़ से नफरत थी – मुझे याद है कि मैं रोया करता था। मेरी मां मुझे तब तक मजबूर नहीं करना चाहती थी जब तक मैं खुद इसके लिए तैयार नहीं था।

यह भी पढ़ें : पैरालंपिक का उसैन बोल्ट! लगातार जीते 5 गोल्ड, गर्लफ्रेंड को गोली मार उतारा मौत के घाट

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि मैं तो बस यही कहता हूं कि एक मुख्य लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करो। दो साल पहले मैंने पहली बार सबसे कम समय में दौड़ पूरी की थी, जब मैं 13 साल का था, उस वक्त मैंने 10.86 सेकंड का समय लिया था। यह मेरी पहली बड़ी उपलब्धि थी। मैं बस धीरे-धीरे इसी पर काम करते जा रहा हूं”।

यह भी पढ़ें : 14 साल के एथलीट ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कौन हैं डिवाइन इहेमे?

इहेमे ने अपने करियर के लिए अपनी मां एनकिरुका को सबसे अधिक श्रेय देते हैं। उनका कहना है कि जब उन्होंने इतिहास में सबसे तेज 15 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड बनाया, तब वह नाइजीरिया में थीं। माना जा रहा है कि डिवाइन इहेम की नजर लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक खेलों में जगह बनाने पर है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 14, 2025 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें