---विज्ञापन---

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ले रहे विमान का रास्ता अचानक क्यों बदला गया? जानिये वजह

US Vice President kamala harris : अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को ले जा रहे विमान की दिशा अचानक बदलनी पड़ गई, जानिए क्या होता है विंड शीयर और ये कितना खतरनाक हो सकता है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 11, 2024 11:21
Share :
US Vice President's plane changed course way to wind shear
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के विमान को विंड शीयर की वजह से रास्ता बदलना पड़ा

US Vice President kamala harris : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के विमान अचानक अपना रास्ता बदल लिया। बताया जा रहा है कि विमान को अचानक विंड शीयर का सामना करना पड़ा, इससे विमान में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया था। अंत में विमान की दिशा बदल दी गई और विमान किसी दूसरी जगह सुरक्षित लैंड हुआ। आखिर क्या होता है विंड शीयर ?

जॉर्जिया की यात्रा से लौट रहीं कमला हैरिस का विमान अचानक विंड शीयर की चपेट में आ गया। जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। इसके बाद विमान को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज से डलेस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया। यह एक बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन इसे रोक लिया गया।

---विज्ञापन---

क्या होता है विंड शीयर ?

विंड शीयर हवा की दिशा या गति में अचानक होने वाले बदलाव को कहा जाता है, जो टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान ये बेहद खतरनाक हो सकता है। इस तरह की घटना को संभालने के लिए तुरंत एक्शन की आवश्यकता होती है, वरना दुर्घटना हो सकती है। हालांकि विंड शीयर से दुर्घटना कम ही होती है लेकिन इसके कारण दुनिया भर में 1,400 से अधिक मौतें होती हैं।

यह भी पढ़ें : महारानी की छड़ी बेचने की कोशिश कर रहा था शख्स, पहुंच गया जेल; जानिए क्यों?

---विज्ञापन---

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का विमान किसी तूफान, विंड शीयर या खतरनाक स्थिति में फंसा हो, इससे पहले साल 2021 में कमला हैरिस के विमान में तकनीकी खामी आ गई थी, इसके बाद उसे एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि तब उनकी असुरक्षा पर सवाल खड़े नहीं नहीं हुए थे।

यह भी पढ़ें : Metro Viral Video: मेट्रो में शख्स लटककर करने लगा कलाबाजी, ‘बंदरों जैसी हरकत’ देख डर गए यात्री

कमला हैरिस का भारत से है संबंध

कमला देवी हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को हुआ था, वह एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और वकील हैं, जो अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति हैं। वह पहली महिला उपराष्ट्रपति और अमेरिकी इतिहास में सर्वोच्च उच्च पद पर पहुंचने वाली महिला अधिकारी हैं। कमला हैरिस की मां, श्यामला गोपालन एक तमिल भारतीय जीवविज्ञानी थीं, जिनका साल 2009 में निधन हो गया। कमला हैरिस के पिता का नाम डोनाल्ड जे. हैरिस है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 11, 2024 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें