---विज्ञापन---

कैंसर के दर्द के बीच महिला ने किया ‘हाथ का अंतिम संस्कार’, देखें मुश्किल में हिम्मत देने वाली ये तस्वीरें

Aldiara Doucet Hand Funeral: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने कैंसर के दर्द के बीच अपने कटे हुए हाथ का अंतिम संस्कार किया। इस वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 3, 2025 08:51
Share :
Aldiara Doucet Hand Funeral
Aldiara Doucet Hand Funeral

Aldiara Doucet Hand Funeral: जिस तरह टीवी की सुपरस्टार हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में भी हिम्मत दिखाते हुए इलाज करवा रही हैं। ठीक उसी तरह अमेरिका की 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्डियारा डौसेट (Aldiara Doucet) कैंसर से जूझ रही हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर  अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख कई सारे कैंसर सर्वाइवर मोटिवेशन लेते हैं। दरअसल एल्डियारा डौसेट को एक दुर्लभ कैंसर है जिस वजह से उनके दाहिने हाथ को काटना पड़ा। लेकिन उनकी हिम्मत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है, क्योंकि इस मुश्किल वक्त में भी उन्होंने अपने कटे हुए हाथ का अंतिम संस्कार कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।

दुर्लभ कैंसर से जूझ रही हैं एल्डियारा डौसेट

सोशल मीडिया पर “बायोनिक बार्बी” के नाम से मशहूर डौसेट को ‘सिनोवियल सार्कोमा’ नाम का दुर्लभ कैंसर है जिसकी वजह से उन्होंने अपना एक हाथ खो दिया है। डौसेट की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है, जी हां उनके 510,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। दरअसल डौसेट को जो कैंसर है वो दुर्लभ है जिससे हर साल सिर्फ़ करीब 1,000 लोग ही जूझते हैं। बता दें कि इंफ्लूएंसर को इस बीमारी के बारे में 3 साल पहले पता चला था, तभी से उनका इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मोनालिसा ने Mahakumbh 2025 क्यों छोड़ा? ‘वायरल गर्ल’ ने खुद बताई आपबीती

दर्द से निजात पाने के लिए गर्म पानी में डाला हाथ

तीन साल से इस बीमारी का हिम्मत से सामना करने वाली डौसेट को शुरुआत में बहुत दर्द होता था। ऐसे में एक दिन उन्होंने असहनीय दर्द से निजात पाने के लिए उबलते पानी में अपना हाथ डाल दिया। उनकी कीमोथेरेपी चली और रेडिएशन के अलावा कई सर्जरी करवाने के बावजूद, डौसेट को तीन साल के दौरान तीन बार कैंसर का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बीमारी से राहत मिलने के बाद भी, बीमारी के फिर से उभरने का डर बना रहा। अक्टूबर में, उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण कोहनी के नीचे से उसका दाहिना हाथ काटने का फैसला किया गया।

किया कटे हाथ का अंतिम संस्कार

डौसेट ने सर्जरी से पहले, अपने हाथ पर मैसेज लिखकर आभार व्यक्त किया, जिससे उसके जीवन में उसके महत्व का पता चला। इसके बाद उसने अंतिम विदाई के रूप में अपने हाथ का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। 15 जनवरी को, डौसेट ने काले रंग के कपड़े पहने और घूंघट के साथ, एक इमोशनल कर देने वाले समारोह आयोजित किया जिसमें परिवार और दोस्तों के साथ अपने कटे हुए हाथ का अंतिम संस्कार किया।

उनके कटे हुए हाथ को एक ग्रे कंबल में लपेटा गया, उसके नाखूनों को काले रंग से रंगा गया था, कलाई पर एक लाल फूल सजा हुआ था। जैसे-जैसे वह उस ओर बढ़ी, उसकी आंखों में आंसू भर आए, लेकिन वह मुस्कुराई क्योंकि उसे अपने हाथ से मिली यादें याद आ गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया कि अब तक करीब 5 मिलियन लोग देख चुके हैं और डौसेट की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: DU की लड़की का IITian Baba ‘अवतार’, Video देख आप भी कहेंगे- वाह क्या एक्टिंग है!

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 03, 2025 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें