UPSC Topper Aditya Shrivastava Video Viral : UPSC का रिजल्ट जारी हो गया है। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव को पहला स्थान मिला है। आदित्य श्रीवास्तव कानपुर IIT से पढ़ चुके हैं और फिलहाल IPS की ट्रेनिंग कर रहे हैं। रिजल्ट घोषित ही आदित्य ने दोस्तों के साथ ऐसी ख़ुशी मनाई कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
IAS अवनीश शरण ने शेयर किया किया वीडियो
टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के सेलिब्रेशन का वीडियो IAS अवनीश शरण ने शेयर किया है। वीडियो शेयर कर IAS अवनीश शरण ने लिखा है कि टॉपर होने की खुशी। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य को उनके दोस्त कंधे पर उठाए हुए हैं और खुशी से चिल्लाते हुए मेस से बाहर निकल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आदित्य श्रीवास्तव के टॉप होने के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है। आदित्य की मां ने कहा है कि वह बहुत खुश हैं। यह सब लोगों, भगवान के आशीर्वाद और उनकी कड़ी मेहनत के कारण है। आदित्य की मां ने बताया कि उनके पिता ने परीक्षा में टॉप करने के लिए सबसे अधिक प्रोत्साहित किया।
टॉपर होने की ख़ुशी.❤️ pic.twitter.com/zFvXGmxlTq
---विज्ञापन---— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 16, 2024
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Family members of Aditya Srivastava, who secured first position in the Civil Services Examination, 2023, celebrate his success. https://t.co/FhUz2IvORQ pic.twitter.com/oTFPwxaNHF
— ANI (@ANI) April 16, 2024
Lucknow resident Aditya Srivastava topped UPSC. His father spoke about all his achievements, says, ‘He is very much happy.’ pic.twitter.com/doOd7TbIC7
— IANS (@ians_india) April 16, 2024
आदित्य के सेलिब्रेशन का वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गजब की खुशी है भाई, आदित्य से ज्यादा तो उनके दोस्त खुश दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि ये होती टॉपर बनने की खुशी। एक अन्य ने लिखा कि दोस्त ऐसे होने चाहिए जो आपकी कामयाबी पर आपसे ज्यादा खुश हों।
यह भी पढ़ें : UPSC 2023 Result: इस बार देश को मिले कितने IAS-IPS? जानिए किस सेवा में कितने नए अधिकारी
बता दें कि आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1016 उम्मीदवारों (664 पुरुष और 352 महिलाएं) का चयन हुआ है। टॉप 5 में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।