UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर, 2022 है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 611 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आगे दी गई है।
आवेदन शुक्ल
बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2022 है।
जाने योग्यता
पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश के आयुर्वेद में पांच साल की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा राज्य के आयुर्वेदिक या एलोपैथिक चिकित्सालय या औषधालय में कम से कम 6 महीने का अनुभव भी होना जरूरी है।
बता दें, कुल 611 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 435, ईडब्ल्यूएस 61, ओबीसी 58, एससी 29 व एसटी के 28 पद निर्धारित किए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
सैलरी
वेतनमान – 56100-177500/- रुपए तक दी जाएगी। एप्लीकेशन फीस 105 रु देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
-अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
-अब भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन निर्देशों को ध्यान से पढें।
-भर्ती नोटिफिकेशन के आगे Apply पर क्लिक कर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
-पहले कैंडीडेट्स रजिस्ट्रेशन करें।
-रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
-आवेदन सबमिट करें और रजिस्ट्रेशन स्लिप व आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले लें।