UP Fatehpur Train Collision: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (UP Fatehpur) से आज एक बुरी खबर आई है। एक ट्रेन हादसा हो गया है, जिसकी भयानक तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल रेड सिग्नल पर खड़ी मालगाड़ी को सामने से आ रही मालगाड़ी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी की ट्रेन के चिथड़े उड़ गए। टक्कर लगते ही ट्रेन का इंजन पटरी से नीचे उतर गया। इस हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। गनीमत ये रही कि ये मालगाड़ी थी, अगर पैसेंजर गाड़ी होती तो कुछ बहुत ही भयानक और दर्दनाक हो सकता था। आइए देखते हैं फतेहपुर में हुए भयानक ट्रेन हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें।
कब हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में आज यानी 4 फरवरी दिन मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे एक ट्रेन हादसा हुआ। ये दोनों मालगाड़ी थीं जिनकी आपस में टक्कर हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही मचा हड़कंप
ये खतरनाक हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पासडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पर हुआ जिसकी जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, पुलिस, GRP घटना स्थल पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद क्यों नहीं होता ‘अंतिम संस्कार’, वजह नहीं जानते होंगे आप?
सिर्फ मालगाड़ी ही चलती हैं उस ट्रैक पर
अच्छी बात ये रही कि इस ये हादसा दो मालगाड़ियों में ही हुआ। अगर पैसेंजर ट्रेन में हादसा होता तो चारों तरफ तबाही का मंजर होता।
हादसे की क्या वजह
इस हादसे की जांच के लिए रेल मंंत्रालय ने आदेश दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि धुंध और ओवरस्पीड इसकी वजह हो सकती है।
कोयले से भरी थी मालगाड़ी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, खड़ी मालगाड़ी पर सामने से आ रही कोयले से भरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में लोको पायलट जख्मी
इस हादसे में हालांकि कोई बड़े नुकसान की खबरें तो नहीं आई हैं। लेकिन मालगाड़ी के दोनों लोको पायलट को गंभीर रूप से चोट आई है।
आम पैसेंजर के लिए आवाजाही शुरू
दो मालगाड़ी में हुई भिड़ंत के बाद से ही सनसनी मच गई। इस ट्रेन हादसे में कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ है।
अब रेलवे ट्रैक को साफ भी कर दिया गया है और आम पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: ‘पूरा बैंक खाली हो गया’… कहीं आप भी तो नहीं भरते ऐसे चेक